एक ऐसा किला जो बिना नींव के खड़ा, 14 युद्ध और दो जौहर का है गवाह, जानें खासियत
Edited by:
Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:
अगर आप प्राचीन कला और धरोहर को देखने का शौक रखते हैं, तो आपको राजस्थान के गागरोन किले को अपनी ट्रैवल लिस्ट में जरूर शामिल करना चाहिए.
शक्ति सिंह/कोटा. भारत में हर राज्य में स्थित किलों का अपना अलग इतिहास है. राजस्थान अपने किलों महलों और इतिहास की वजह से. राजस्थान के राजा, महाराजाओं द्वारा बनाए गए किलों महलों को दुश्मनों से बचने के लिए बनाए गए भव्य किलों को पूरी दुनिया में खूब शोहरत मिली है.
इन्हें देखकर लगता है जैसे सल्तनताें की निशानियाें में राजस्थान का गौरवमयी इतिहास आज भी सांस लेता है. अगर आप प्राचीन कला और धरोहर को देखने का शौक रखते हैं, तो आपको राजस्थान के गागरोन किले को अपनी ट्रैवल लिस्ट में जरूर शामिल करना चाहिए.
2013 में विश्व विरासत में शामिल किया गया
इतिहासकार फिरोज अहमद ने बताया कि गागरोन किला राजपूत वास्तुकला का बेहतरीन नमूना है. यह राजस्थान के झालावाड़ जिले में स्थित है और राजस्थान के प्रसिद्ध किलों में से एक है. इस किले को इसके गौरवमयी इतिहास के लिए भी जाना जाता है. यह भारत का एक ऐसा किला है, जो आज भी बिना नींव के खड़ा है गागरोन किले को साल 2013 में यूनेस्को की विश्व विरासत स्थल की लिस्ट में शामिल कर लिया गया है.
किले में बने हैं दो प्रवेश द्वार
गागरोन किला 12वीं सदी में राजा बीसलदेव द्वारा बनवाया गया था. यहां 14 युद्ध और दो जौहर हुए हैं यह तीन ओर से अहू और काली सिंध नदी से घिरा हुआ है. पानी और जंगलों से सुरक्षित यह किला कुछ ही ऐतिहासिक स्थलों में से एक है. यह उतरी भारत का एकमात्र किला है, जो चारों ओर से पानी से घिरा हुआ है. इसी वजह से इसे जलदुर्ग के नाम से भी जाना जाता है. इस किले में दो प्रवेश द्वार हैं, एक पहाड़ी की तरफ खुलता है तो दूसरा नदी की तरफ किले के सामने बनी गिद्ध खाई से किले पर सुरक्षा हेतु नजर राखी जाती थी.
पर्यटन की खूबसूरत जगहों में से एक है यह किला
एक समय था जब किले के अंदर 92 मंदिर हुआ करते थे आज बहुत कम ही मंदिर देखने को मिलें. सौ साल का पंचांग भी यहीं बना था. गागरोन किला भारत में मौजूद किलों से अलग है. यहां तीन परकोटे हैं, जबकि राजस्थान के दूसरे किलों में दो ही परकोटे हैं. यहां हर साल हजारों पर्यटक आते हैं यह इतिहासकारों के घूमने के लिए राजस्थान में सबसे अच्छी जगहों में से एक है.
और पढ़ें