अत्याधुनिक अजमेर-दिल्ली वंदेभारत का इस शहर तक होगा विस्तार, 14 मार्च से चलेगी नए स्टेशन से, जानें टाइम टेबल
Edited by:
Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:
Ajmere News : अजमेर-दिल्ली के बीच चल रही वंदे भारत को विस्तार मिल गया है और 14 मार्च से यह ट्रेन नई स्टेशन से चलने लगेगी. ट्रेन में 8 अत्याधुनिक सुविधाओं वाले कोच होंगे. कोच के गैप को पूरी तरह से कम कर दिया गया है ताकि शोर कम से कम हो. आइये जानते हैं अब यह ट्रेन कहां तक चलेगी...

अशोक सिंह भाटी. अजमेर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 12 मार्च को देश को रेलवे की 85 हजार करोड़ से ज्यादा की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात दी. पीएम मोदी अहमदाबाद से रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर राष्ट्र को समर्पित किया. देश को 10 नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात भी पीएम मोदी ने दी.
वहीं अगर अजमेर रेल मंडल की बात करें तो अजमेर-दिल्ली के बीच चल रही वंदे भारत को चंडीगढ़ तक विस्तार दिया गया. अजमेर रेल मंडल के 10 रेलवे स्टेशन पर इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया. अजमेर रेल मंडल के प्रबंधक राजीव धनखड़ ने बताया कि 4 वंदेभारत ट्रेन को विस्तार प्रदान किया जा रहा है. इसमें अजमेर-दिल्ली वंदे भारत का विस्तार चंडीगढ़ तक किया जा रहा है. चंडीगढ़ से पीएम मोदी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर अजमेर के लिए रवाना किया.’
14 मार्च से शुरू होगी अजमेर-चंडीगढ़ वंदेभारत एक्सप्रेस
चंडीगढ़ से अजमेर के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस 14 मार्च से चलेगी. यह ट्रेन रोजाना चंडीगढ़ से दोपहर 03:15 पर चलेगी और अंबाला कैंट, दिल्ली कैंट, ग्रुरुग्राम, अलवर, जयपुर होते हुए अजमेर रात 11:36 पर पहुंचेगी. जयपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन 10 बजे पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन सुबह 06:20 बजे रवाना होकर दोपहर 03:45 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी.
चंडीगढ़ से अजमेर के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस 14 मार्च से चलेगी. यह ट्रेन रोजाना चंडीगढ़ से दोपहर 03:15 पर चलेगी और अंबाला कैंट, दिल्ली कैंट, ग्रुरुग्राम, अलवर, जयपुर होते हुए अजमेर रात 11:36 पर पहुंचेगी. जयपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन 10 बजे पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन सुबह 06:20 बजे रवाना होकर दोपहर 03:45 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी.
फिलहाल अजमेर-दिल्ली कैंट वंदेभारत एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 20977) सुबह 06:20 बजे अजमेर से दिल्ली के रवाना होती है और जयपुर, गांधीनगर, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव से होते हुए दिल्ली कैंट सुबह 11:30 बजे पहुंचती है. वापसी में, दिल्ली कैंट से (ट्रेन नंबर 20978) शाम 18:40 बजे दिल्ली कैंट से अजमेर के लिए रवाना होती है और रात 23: 35 बजे अजमेर पहुंचती है.
इसके अलावा, गोरखपुर से अयोध्या होकर लखनऊ तक आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार प्रयागराज किया जाएगा. अब प्रयागराज सीधे तौर पर अयोध्या से जुड़ जाएगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 मार्च को वीडियो कांफ्रेंसिंग से पटना-लखनऊ, पटना-न्यू जलपाईगुड़ी, रांची वाराणसी और खजुराहो-निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस का भी शुभारंभ करेंगे.
About the Author
Chaturesh Tiwari
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M...और पढ़ें
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M... और पढ़ें
और पढ़ें