नौ साल की बच्ची के अपहरण का प्रयास, एक को पकड़कर लोगों ने पीटा
Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:
अलवर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र शहर के नवाबपुरा मोहल्ले से नौ साल की एक बच्ची को अपहरण ककर ले जा रहे बदमाशों में लोगों ने एक को पकड़कर पीटा और बच्ची को बचा लिया.

अलवर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र शहर के नवाबपुरा मोहल्ले से सोमवार शाम घर से सामान लेने के लिए निकली 9 साल की एक बच्ची को दो युवक अपहरण कर बाइक पर ले जा थे . लड़की बाइक पर रोती हुई चिल्ला रही थी. लेकिन बाइक पर पीछे बैठा आरोपी उसका मुंह दबा रहा था इस वजह से उसकी आवाज दूर तक नहीं जा पा रही थी.
आरोपी बागर का बास से होकर निकल रहे थे तो एडवोकेट गोपाल कृष्ण मीणा ने उन्हें देख लिया और शक होने पर बाइक को रोक लिया. इसके बाद वहां अन्य लोग भी जमा हो गए. तभी मौका पाकर बाइक चलाने वाला तो भागने में कामयाब हो गया लेकिन दूसरे आरोपी को लोगों ने पकड़ लिया. उसकी जमकर पिटाई की और उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. सोमवार देर रात कोतवाली पुलिस ने आरोपी को महिला थाने भेज दिया, जहां मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
बच्ची को बचाने वाले एडवोकेट गोपाल कृष्ण मीणा ने बताया कि बच्ची के रोने आवाज सुनकर आरोपियों को वहीं रोक लिया गया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुद का नाम देवेन्द्र बताया है. पुलिस उसके दूसरे साथी को पकड़ने के प्रयास में जुटी है.
(रिपोर्ट- राजेंद्र प्रसाद शर्मा)
आरोपी बागर का बास से होकर निकल रहे थे तो एडवोकेट गोपाल कृष्ण मीणा ने उन्हें देख लिया और शक होने पर बाइक को रोक लिया. इसके बाद वहां अन्य लोग भी जमा हो गए. तभी मौका पाकर बाइक चलाने वाला तो भागने में कामयाब हो गया लेकिन दूसरे आरोपी को लोगों ने पकड़ लिया. उसकी जमकर पिटाई की और उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. सोमवार देर रात कोतवाली पुलिस ने आरोपी को महिला थाने भेज दिया, जहां मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
बच्ची को बचाने वाले एडवोकेट गोपाल कृष्ण मीणा ने बताया कि बच्ची के रोने आवाज सुनकर आरोपियों को वहीं रोक लिया गया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुद का नाम देवेन्द्र बताया है. पुलिस उसके दूसरे साथी को पकड़ने के प्रयास में जुटी है.
(रिपोर्ट- राजेंद्र प्रसाद शर्मा)
और पढ़ें