Alwar News: अनुप्रति कोचिंग योजना की प्रोविजन लिस्ट जारी, अलवर के 893 बच्चों का हुआ चयन, देखें लिस्ट
Edited by:
Last Updated:
अलवर जिले के युवाओं का फोकस इंजीनियरिंग और मेडिकल में प्रवेश पर है. मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में चयनित 893 युवाओं में से 352 युवाओं का मेडिकल व इंजीनियरिंग फील्ड में चयन हुआ है.
इस योजना के लिए प्रदेश में कुल 30 हजार सीटों के लिए आवेदन किए गए थे. पीयूष पाठक/अलवर. मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 के तहत अलवर जिले के 893 युवाओं का चयन हुआ है. इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 06 अप्रैल से 30 अप्रैल तक भरे गए थे. सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग योजना में चयनित युवाओं की प्रोविजनल लिस्ट जारी की है. इस योजना के लिए प्रदेश में कुल 30 हजार सीटों के लिए आवेदन किए गए थे.
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रविकांत ने बताया कि इस योजना में अलवर जिले से कांस्टेबल के लिए 93, इंजीनियरिंग व मेडिकल के लिए 352, रीट के लिए 155, आरपीएससी सर्बोडिनेट के लिए 156, आरएसएसबी के लिए 111 व यूपीएससी के लिए 23 युवाओं का चयन हुआ है. चयनित युवाओं के प्रशिक्षण का भुगतान राज्य सरकार सीधे कोचिंग को करेगी. जिसमें 60 प्रतिशत की पहली किश्त प्रवेश होने के समय और शेष 40 प्रतिशत राशि प्रवेश के बाद दी जाएगी. निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार अलवर जिले के 893 युवाओं को चयनित संस्था में जाकर रिपोर्टिंग करनी होगी.
युवाओं का फोकस इंजीनियरिंग व मेडिकल पर ज्यादा
अलवर जिले के युवाओं का फोकस इंजीनियरिंग व मेडिकल में प्रवेश पर है. मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में चयनित 893 युवाओं में से 352 युवाओं ने मेडिकल और इंजीनियरिंग फील्ड में चयन हुआ है. इतनी बड़ी संख्या में युवाओं का इंजीनियरिंग व मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए चयन होना जिले के युवाओं की प्राथमिकता को दर्शाता है.
क्या है योजना
सीएम अनुप्रति योजना के तहत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रदेश में हर साल छात्रों का चयन किया जाता है. इस बार इसके लिए 30 हजार सीट का लक्ष्य रखा था. इसमें कॉन्स्टेबल से लेकर यूपीएससी की परीक्षा, आरपीएससी, आरएसएसबी सहित कई प्रतियोगी परीक्षा शामिल है.
और पढ़ें