Advertisement

Barmer: रेत के समंदर में उगा ये महंगा पेड़, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

Last Updated:

अगरवुड की लकड़ी काफी महंगी होती है. एक किलो लकड़ी की कीमत 80 लाख 50 हजार रुपए है. कृषि वैज्ञानिक श्याम दास का कहना है कि अगरवुड की लकड़ी को ‘वुड्स ऑफ द गॉड’ यानी देवताओं की लकड़ी भी कहा जाता है.

X
title=

रिपोर्ट-मनमोहन सेजू

बाड़मेर. महंगाई का जिक्र आते ही सोने और डायमंड का ध्यान आता है, लेकिन कुछ ऐसी चीजों के रेट भी हाई होते हैं जिनका किसी को अंदाजा नहीं होता है. आज आपको एक पड़े के दाम के बारे में बता रहे हैं. इस पेड़ को रेगिस्तानी बाड़मेर में देखने का सोचना भी कल्पना से परे है, लेकिन इसे हकीकत कर दिखाया है एक पर्यावरण प्रेमी ने.

बाड़मेर जिला मुख्यालय के माता सती दाक्षायणी मंदिर की वाटिका के अंदर अगरवुड का पेड़ लहलहा रहा है. लिक्विड गोल्ड और ‘देवताओं की लकड़ी’ के नाम से पहचाने जाने वाले इस अगरवुड की कीमत सोने से कई गुना ज्यादा है.
पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे सरहदी बाड़मेर जिला मुख्यालय के रातानाडा स्थित माता सती दाक्षायणी मंदिर की वाटिका में महंगा पेड़ लहलहा रहा है. आज जहां एक किलो सोना लगभग 52 लाख के आसपास है तो वहीं अगरवुड की एक किलो लकड़ी की कीमत 80 लाख 50 हजार रुपए है. कृषि वैज्ञानिक श्याम दास का कहना है कि अगरवुड की लकड़ी को ‘वुड्स ऑफ द गॉड’ यानी देवताओं की लकड़ी भी कहा जाता है. यह लकड़ी दक्षिण पूर्व एशिया जैसे जापान, चीन, भारत जैसे देशों के वर्षा वनों में पाई जाती है. यह लकड़ी बेहद ही दुर्लभ और उपयोगी है. ये सबसे महंगी लकड़ी की लिस्ट में शामिल की जाती है.
इस रेगिस्तानी इलाके बाड़मेर में पौधे से पेड़ बनाना यकीनन बेहद मेहनत का काम है. बाड़मेर के माता सती दाक्षायणी मंदिर की वाटिका में मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष वासुदेव जोशी ने नवाचार की मुहिम चला रखी है और इसका सबसे बड़ा उदाहरण अगरवुड के पौधे को पेड़ बनाना है. जोशी का कहना है कि उन्होंने उत्तरप्रदेश से अगरवुड के पौधे को मंगवाकर यहां उगाया था. तकरीबन दो साल से वह हर रोज इसकी देखभाल कर रहे हैं.
माता सती दक्षिणाय मन्दिर के अध्यक्ष वासुदेव जोशी का कहना है कि यह पेड़ सोने से भी महंगा है. अगरवुड के साथ-साथ चन्दन सहित 250 प्रजाति के पौधे लगाए गए  हैं . करीब 12 साल के बाद पेड़ में फंफूद लगती है , जिसके बाद पेड़ से तेज खुशबू पैदा हो जाती है. उसी से परफ्यूम बनता है. आज की तारीख में इस पेड़ की  लकड़ी की कीमत 1 लाख डॉलर है.
homerajasthan
रेत के समंदर में उगा ये महंगा पेड़, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
और पढ़ें