Jungle News: शिकार की तलाश में आई मादा पैंथर ने ट्रांसफॉर्मर पर लगाई छलांग, करंट लगने से मौत
Edited by:
Agency:News18Hindi
Last Updated:
मांडलगढ़ के क्षेत्रीय वन अधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि बृजपुरा गांव में प्रभु लाल धाकड़ के खेत पर 11 हजार केवी की विद्युत लाइन पर बने डीपी पर पैंथर की करंट लगने की सूचना पर मौके पर टीम पंहुची. पैंथर के पेट पर करंट लगने से उसकी मौत हो गई. करंट के झटकों से पैंथर के पेट में बड़ा सा घाव हो गया. जांच में यह लगभग दो वर्ष की मादा पैंथर निकली

रवि पायक
भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में खेत में बिजली की डीपी के करंट से एक मादा तेंदुआ की मौत हो गई. घटना बिजोलिया ब्लॉक के बृजपुरा गांव की है. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत पैंथर को डीपी से उतारा और बिजौलिया वन नाके पर शव का पोस्टमॉर्टम करा कर उसका दाह संस्कार किया. इधर, डीपी के ऊपर मादा पैंथर का शव पड़े होने से गांव में सनसनी फैल गई. खेत के मालिक ने बिजली विभाग को सूचित कर बिजली की सप्लाई बंद करवाई.
मांडलगढ़ के क्षेत्रीय वन अधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि बृजपुरा गांव में प्रभु लाल धाकड़ के खेत पर 11 हजार केवी की विद्युत लाइन पर बने डीपी पर पैंथर की करंट लगने की सूचना पर मौके पर टीम पंहुची. पैंथर के पेट पर करंट लगने से उसकी मौत हो गई. करंट के झटकों से पैंथर के पेट में बड़ा सा घाव हो गया. जांच में यह लगभग दो वर्ष की मादा पैंथर निकली. रात के समय नजदीक पड़े पत्थरों से चढ़ कर वो डीपी पर चढ़ गई थी. माना जा रहा है कि मादा पैंथर रात में शिकार के लिए बाहर निकली थी और शिकार पर छलांग लगाने के लिए ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ गई थी.
और पढ़ें