Advertisement

कृषि संकाय में पढ़ाई करने वाली छात्राओं को मिलेगी स्कॉलरशिप, ऐसे करें अप्लाई

Edited by:
Last Updated:

भीलवाड़ा जिले में एग्रीकल्चर की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट के लिए यह खबर काफी महत्वपूर्ण है. राज्य योजनान्तर्गत कृषि संकाय में पढ़ाई करने वाली छात्राओं को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि साल 2023-24 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं.

कृषि संकाय में पढ़ाई करने वाली छात्राओं को मिलेगी स्कॉलरशिप, ऐसे करें अप्लाईकृषि महाविद्यालय, भीलवाड़ा
रवि पायक/भीलवाड़ा. भीलवाड़ा जिले के एग्रीकल्चर की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट के लिए यह खबर काफी महत्वपूर्ण है. राज्य योजनान्तर्गत कृषि संकाय में पढ़ाई करने वाली छात्राओं को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि साल 2023-24 के लिए ऑनलाइन आवेदन राज किसान साथी पोर्टल के माध्यम से मांगे हैं. इसके लिए एग्रीकल्चर की छात्राएं 1 जुलाई से 30 सितंबर तक की निर्धारित समय सीमा में अप्लाई कर सकती हैं.

कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक इन्द्र सिंह संचेती ने बताया कि जिले के सभी एग्रीकल्चर सब्जेक्ट में संचालित विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय कृषि में पढ़ने वाली छात्राओं को राज किसान साथी पोर्टल पर प्रोत्साहन राशि के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु प्रोत्साहित कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि छात्राएं प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन खुद राज किसान सुविधा एप या फिर ई मित्र के माध्यम से कर सकती हैं. आगामी 30 सितंबर के बाद कोई भी ऑनलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएंगे.
जन आधार से लिंक बैंक खाते में आएगी राशी

प्रोत्साहन राशि का भुगतान छात्रा के जन आधार से लिंक बैंक खाते में किया जाएगा. जिसके चलते पूरा पेमेंट उनके बैंक खाते में आ जाएगा. इसके लिए सबसे जरूरी बात यह है कि अप्लाई करने से पहले जन आधार से लिंक बैंक खाते का मिलान एक बार कर लेना जरूरी है. संयुक्त निदेशक संचेती ने यह भी कहा कि पिछले वर्ष उत्तीर्ण होने की मार्कशीट, राजस्थान का मूल निवासी प्रमाण पत्र अपलोड किया जाना जरूरी है.
जानें कितनी मिलेगी राशि

वर्ष 2023-24 मे कृषि शिक्षा में पढ़ने वाली 11वीं व 12वीं की छात्राओं को 15 हजार रुपए, प्रतिवर्ष,  4 वर्षीय स्नातक (उद्यानिकी/डेयरी/ कृषि अभि./खाद्य प्रसंस्करण) की छात्राओं को 25 हजार रुपए प्रतिवर्ष, 2 वर्षीय स्नाकोत्तर (कृषि) की छात्राओं को 25 हजार रुपए प्रतिवर्ष, पी.एच.डी. (अधिकतम 3 वर्ष) की छात्राओं को 40 हजार रुपये प्रतिवर्ष प्रोत्साहन राशि देय है.
homerajasthan
कृषि संकाय में पढ़ाई करने वाली छात्राओं को मिलेगी स्कॉलरशिप, ऐसे करें अप्लाई
और पढ़ें