Bikaner News : गर्मी से इंसान ही नहीं पशु पक्षी भी बेहाल, पेड़ की छांव में राहत ढूंढ रहे पशु पक्षी
Edited by:
Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:
इंसानों के साथ पशु पक्षी भी काफी बेहाल है. गर्मी का आलम यह है कि शहर में जगह जगह एक पेड़ के नीचे 50 से 60 पशु पक्षी बैठे दिखाई देते नजर आ रहे है. इस भीषण गर्मी में पक्षी सबसे ज्यादा प्रभावित होते है. खाना और पानी की खोज में लगातार धूप में उड़ते रहने से वे कमजोर हो जाते हैं.
निखिल स्वामी/ बीकानेर.बीकानेर में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. दिन का पारा अब चालीस डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया है. ऐसे में लोग बहुत बेहाल है. इंसानों के साथ पशु पक्षी भी काफी बेहाल है. गर्मी का आलम यह है कि शहर में जगह जगह एक पेड़ के नीचे 50 से 60 पशु पक्षी बैठे दिखाई देते नजर आ रहे है. इस भीषण गर्मी में पक्षी सबसे ज्यादा प्रभावित होते है.खानाऔर पानी की खोज में लगातार धूप में उड़ते रहने से वे कमजोर हो जाते हैं. इसके अलावा पेड़ों की कटाई-छंटाई के कारण कहीं रुककर आराम करने के लिए इनके पास कोई आशियाना भी नहीं होता है. हर साल पक्षियों के गिरने या घायल होने के ढेरों मामले सामने आते हैं. इस सबके चलते हर साल गर्मियों के मौसम में पक्षियों और जानवरों की मौत हो जाती है. वहीं शहर में आवारा पशु यानी गाय भी सड़को पर घूम रही है. ऐसे में यह पेड़ की छाव के नीचे बैठकर राहत पाने की कोशिश कर रहे है.
दोपहर में शहर की सड़कों पर लगा कर्फ्यू
गर्मी इतनी भीषण है की दोपहर में तो शहर की सड़कों पर कर्फ्यू सा लग जाता है. ऐसे में सड़को पर आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है. लोग घरों और ऑफिस ने कूलर और एसी की हवा खाकर गर्मी से राहत पाने की कोशिश कर रहे है.
इन बातों का रखें ख्याल
– घर के बाहर या बालकनी में छांव वाली जगह पर बर्तन में पानी भरकर रखें.
– पानी गर्म हो जाने पर समय-समय पर उसे बदलते रहें.
– कोई भी जानवर यदि खाना न खाए, सुस्त हो या उल्टी करे, तो डॉक्टर को दिखाएं.
– पानी और दाना आदि रख रहे हैं तो नियमित तौर पर इसे बरकरार रखें.
– इस चीज को सुनिश्चित कर लें कि पानी का बर्तन जानवर या पक्षी के आकार के लिहाज से उचित हो, ज्यादा छोटा या ज्यादा बड़ा बर्तन भी ठीक नहीं.
और पढ़ें