Advertisement

Chittorgarh News: पति-पत्नी को घर से उठा ले गए हैवान, युवक को 5 दिन तक पीटा, पानी मांगने पर पिलाया पेशाब

Last Updated:

Chittorgarh Crime: चित्तौड़गढ़ में दिल दहलाने वाली वारदात हुई. यहां एक दंपति को आधी रात बदमाश घर से उठा ले गए. उनके साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. इसके बाद युवक को बदहवास हालत में थाने के सामने फेंक गए.

पति-पत्नी को घर से उठा ले गए हैवान, युवक को 5 दिन तक पीटा, पिलाया पेशाबपुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.
चित्तौड़गढ़ः राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आयी. यहां एक थाने के सामने युवक को बदहवास हालत में फेंक दिया गया. उसने पुलिस को बताया कि उसका और पत्नी का अपहरण किया गया. इसके बाद एक सुनसान खेत में उन्हें पांच दिन तक बंधक बनाकर रखा. युवक के साथ बुरी तरह मारपीट की गई. जब उसने पानी मांगा तो, हैवानों ने उसे पेशाब पिलाई इसके बेहोश होने पर उसे थाने के सामने फेंककर चले गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

चित्तौड़गढ़ जिले के भदेसर थाना क्षेत्र में पारसोली इलाके में दंपित के अपहरण की घटना हुई. आरोप है कि पति-पत्नी को 5 दिन तक बंधक बनाकर बेरहमी से मारपीट की गई. हैवानियत यहीं नहीं रुकी बल्कि पति को मूत्र पिलाए जाने का भी गंभीर आरोप है. मामले का खुलासा तब हुआ जब आरोपियों ने घायल दंपति को बेगूं थाने के बाहर छोड़ दिया. इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. गंभीर घायल पति को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
यह भी पढ़ेंः Udaipur News: 7 रेंजर, 80 जवान, 3 पिंजरे… आर्मी तक बुलाई, फिर भी आतंक मचा रहा तेंदुआ, युवती को बनाया शिकार

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पीड़ित ने एक साल पहले नर्मदा नाम की महिला से शादी (नाता विवाह) की थी. इसके बाद से ही नर्मदा का पहले पति उनसे रंजिश रख रहा था. उसने सामाजिक रिवाज के अनुसार झगड़े की रकम दिए जाने की मांग की थी. लेकिन युवक ने उसे कोई भी रकम नहीं दी. इसी बात को लेकर बीते 23 सितंबर को पीड़ित के भाई के साथ भी भदेसर थाना इलाके में नर्मदा के पूर्व पति समेत अन्य लोगों ने मारपीट की थी. घटना की शिकायत भदेसर थाने में दर्ज कराई गई थी.
इसके बाद आरोपी ने दंपति पर हमला बोल दिया. उसने 25 सितंबर को घर में सो रहे दंपति के साथ मारपीट की और उन्हें किडनैप कर लिया. हमलावरों ने दोनों को भदेसर थाना इलाके की भील गट्टी स्थित एक खेत पर बंधक बनाकर रखा. इस दौरान पीड़ित पति को पेड़ से बांधकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई. साथ ही आरोपियों ने प्यास लगने पर पानी की जगह उसे मूत्र पिलाया. लगातार पांच दिनों तक प्रताड़ित करने के बाद उन्हें थाने के बाहर फेंककर चले गए. जहां से उन्हें पारसोली थाने पहुंचाया गया. पुलिस ने पीड़ित को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया.

About the Author

Mahesh Amrawanshi
माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्‍यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.
माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्‍यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.
homerajasthan
पति-पत्नी को घर से उठा ले गए हैवान, युवक को 5 दिन तक पीटा, पिलाया पेशाब
और पढ़ें