Advertisement

'भाई, चाय पिला दो'.. चूरू स्टेशन पर ये चायवाला हुआ गदगद, जब दुकान पर खुद आ पड़े रेल मंत्री, आप भी देखें Video

Reported by:
Edited by:
Last Updated:

अक्सर कोई चर्चित या बड़ा शख्स किसी आम आदमी से अचानक मिल जाता है, तो उस आम आदमी के खुशी का ठिकाना नहीं रहता. ऐसा ही कुछ चूरू स्टेशन पर एक चायवाले के साथ हुआ. आइए जानते हैं कि उनसे मिलने कौन आया.

X
title=

चूरू:- भारत के केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अपनी सादगी और सरलता के लिए भी पहचाने जाते हैं और उनकी यही सादगी राजस्थान के चूरू में तब देखने को मिली, जब रेल मंत्री अचानक से रेल के डिब्बे से उतरकर रेलवे स्टेशन पर स्थित कैंटीन में चाय पिने पहुंच गए. रेल मंत्री को चाय पिलाने वाले चूरू के शंकरलाल दाधीच ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को समाचार पत्रों में देखा.

जब वह उनके पास चाय का ऑर्डर देने आए, तो वह देखते ही उन्हें पहचान गए. दाधीच बताते है कि उन्होंने कभी कल्पना नहीं की थी कि रेलवे स्टेशन पर वह कभी रेल मंत्री को चाय पिलायेंगे. रेलवे स्टेशन पर चाय की चुस्की लेने का वीडियो स्वयं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया के X प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है.
16 साल से बना रहे है चाय 
रेलवे कैंटीन में चाय बनाने वाले शंकरलाल दाधीच Local 18 को बताते हैं कि वह पिछले 16 सालों से चाय बना रहे हैं. रेल मंत्री को अपने हाथों से चाय पिलाने के बाद वह बहुत उत्साहित हैं. दाधीच बताते हैं कि रेल मंत्री ने उनकी कैंटीन पर चाय की चुस्की के साथ बिस्किट खाया और ज़ब उन्होंने पैसे लेने से इंकार किया, तो रेल मंत्री ने जबरन ऑनलाइन पेमेंट कर दिया.

दाधीच ने कहा कि रेल मंत्री ने उनसे व्यवस्थाओं के बारे में पूछा और उनकी भी रेल मंत्री से बातें करनी की खूब इच्छा थी. लेकिन रेल मंत्री को देख स्टेशन पर भीड़ उमड़ गयी और वह उनका ऑटोग्राफ और नंबर नहीं ले पाए.
अल्प समय के लिए रूके थे मंत्री 
बता दें कि रेल मंत्री अपनी दिल्ली से बीकानेर यात्रा के दौरान अल्प समय के लिए चूरू रेलवे स्टेशन रूके थे और अपनी चाय पिने की इच्छा जाहिर करते हुए वह स्वयं ट्रेन से नीचे उतर चाय की चुस्की लेने लगे और चाय की चुस्की लेने का अपना वीडियो रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर खुद शेयर किया है.
homerajasthan
आज तो इस चायवाले का बन गया दिन! जब खुद दुकान पर चाय पीने पहुंचे रेल मंत्री
और पढ़ें