Advertisement

Aadhar Card: अगर 10 साल पुराना है आपका आधार कार्ड तो जल्‍द कराएं अपडेट, दौसा में यहां लगे हैं कैंप

Last Updated:

Adhar Card Update : दौसा में यूआईडीएआई (UIDAI) के आदेश के बाद 10 साल पुराने आधार कार्ड अपडेट करने का काम चल रहा है. इसके लिए कैंप लगाए जा रहे हैं, जो कि 11 जनवरी तक चलेंगे.

X
title=

रिपोर्ट: पुष्पेंद्र मीणा

दौसा. यूआईडीएआई (UIDAI) दिल्ली द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं कि जिन्‍होंने आधार कार्ड 10 साल पहले बनवा लिया था और अब तक कोई अपडेट नहीं कराया है, तो जल्‍द अपडेट करवा लें. अगर आधार कार्ड अपडेट नहीं करवाया, तो इस कार्ड से मिलने वाली योजनाओं का लाभ नहीं उठा सकेंगे.

सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग ब्लॉक मुख्यालय सिकराय के प्रोग्रामर विकास पोसवाल ने बताया कि ऐसे आधार कार्ड धारकों के दस्तावेज अपडेट करवाने के लिए तीन दिन 9 से 11 जनवरी 2023 तक कैम्प लगाया जाएगा. 9 जनवरी को भारतीय निर्माण राजीव गांधी केंद्र अचलपुरा, बहरावंडा ,कालवान और कैलाई पर कैंप लगाया जाएगा. जबकि 10 जनवरी को भारत निर्माण राजीव गांधी केंद्र सिकंदरा, शेखपुरा, मोहचिंगपुरा और हिगवा पर कैंप लगेगा. वहीं, 11 जनवरी को भारत निर्माण राजीव गांधी केंद्र गीजगढ़, गांगदवाडी, छोकरवाडा और पंचायत समिति सिकराय कार्यालय में कैंप लगाकर आधार कार्ड अपडेट किए जाएंगे.
दौसा ब्लॉक में यहां लगेंगे कैम्प
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के ब्लॉक प्रोग्रामर घनश्याम मीणा ने बताया कि दौसा ब्लॉक में कैम्प 4 जनवरी से शुरू हो गए हैं, जो कि कल (6 जनवरी) तक लगाए जाएंगे. कैंप के माध्‍यम से आधार कार्ड अपडेट किए जाएंगे. यह कैम्प ब्लॉक दौसा के अधीन भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र कालाखो, खैरवाल, नांगल चांपा, बापी और पंचायत समिति दौसा, नगर परिषद दौसा और रामकरण जोशी राजकीय जिला अस्पताल दौसा के कमरा नंबर 15 में कैम्प चल रहे हैं.
बसवा ब्लॉक में ये हैं जगह 
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के प्रोग्रामर दिनेश चन्द नागर ने बताया कि आधार धारकों को दस्तावेज अपडेट करवाने के लिए 13 जनवरी तक कैम्प लगाकर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. यह कैम्प शनिवार और रविवार को आयोजित नहीं होंगे. भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र बसवा, पण्ड़ितपुरा और गुढ़ाकटला में शिविर आयोजित होंगे.
लालसोट ब्लॉक में यहां लगेंगे कैंप
लालसोट प्रोग्रामर ने बताया कि यहां शिविर लगाकर आधार कार्ड अपडेट किए जा रहे हैं, जो कि 6 जनवरी तक चलेंगे. शिविरों का आयोजन पंचायत समिति लालसोट ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी लालसोट ,भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र डीड़वाना तहसील कार्यालय लालसोट, भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र डिगो, भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र श्यामपुरा कला, भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र लालपुरा, भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र बिदरखां और हेमल्यावाला में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं.
वहीं, महुआ ब्लॉक के प्रोग्राम भारत शर्मा ने बताया कि ब्लॉक में 9 जनवरी से 11 जनवरी तक 14 जगह शिविर आयोजित किए जाएंगे. इन शिविरों का आयोजन मंडावर गढ़ हिम्मत सिंह जटवाड़ा टिकरी किलानोत, कमालपुरा गहनोली, पाली पलानहेडा पाटोली रामगढ़ नाहिडा पंचायत समिति महुआ नगरपालिका महुआ और रसीदपुर में होगा.
homerajasthan
दौसा: अगर 10 साल पुराना है आपका आधार कार्ड तो जल्‍द कराएं अपडेट
और पढ़ें