रात में सुनसान सड़क पर दिखाती थी मोहक अदाएं, पुलिस ने पकड़ा, तलाशी में मिला कुछ ऐसा, फटी रह गईं आंखें
Written by:
Last Updated:
Jaipur Latest News : जयपुर की करणी थाना पुलिस ने दो ऐसे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया जो रात में सुनसान सड़क पर अपने कपड़े बदलते थे. फिर अपनी मोहक अदाएं दिखाते हुए ट्रक ड्राइवरों को संबंध बनाने का प्रलोभन देते थे. हुस्न के जाल में फंसाकर उनसे लूटपाट करते थे. दोनों साथ में किराए के मकान में रह्ते थे. जब पुलिस आरोपियों के घर पहुंची तो नजारा देखकर सन्न रह गई.

जयपुर. जयपुर के करणी विहार थाना पुलिस ने किन्नर का भेष बदल कर ड्राइवरों से लूटपाट करने वाले एक युवक और एक किन्नर को धर दबोचा. दोनों आरोरी 200 फीट बाइपास पर एक ट्रक को रुकवाया. फिर ड्राइवर के साथ मारपीट कर उसके 40 हजार रुपये लूटकर भाग गए थे. ड्राइवर ने करणी विहार थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि 16 दिसम्बर को पीड़ित ड्राइवर महेन्द्र सौदिया के साथ बाईपास पर दो किन्नरों ने लूटपाट की थी.
ड्राइवार मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के सुतालिया थाने के भुकनी गांव का रहने वाला है. पीड़ित एमपी से प्लाईवुड लेकर जयपुर आया था. उसे डिलीवरी के 41,600 रुपये मिले थे, जिसे दोनों किन्नर ने लूटकर ले गए थे. ड्राइवर का मोबाइल और पर्स भी छीनकर किन्नर ले गए थे. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की.
थाना करणी विहार टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी आधार पर बदमाशों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया. पुलिस को सफलता भी मिली. पुलिस ने थाना सांगानेर के रेनवाल पालड़ी मोड़ गांव निवासी अशोक उर्फ अन्नु सैनी (24) पुत्र लालाराम सैनी को गिरफ्तार कर लिया. अशोक वर्तमान में जेडीए कॉलोनी ए- ब्लॉक गिरधारीपुरा कच्ची बस्ती के पास शीश राम गुर्जर के मकान में किराए से रहता था. इसके अलावा पुलिस ने पूजा (25) निवासी रेल्वे स्टेशन के पास पुलिस थाना फुलेरा जिला जयपुर ग्रामीण को पकड़ा. पूजा भी किराए के मकान में अशोक सैनी के साथ रहती थी. दोनों ने वारदात करना कबूल किया. आरोपियों के घर में पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया. पुलिस को उनके पास से 40 हजार रुपये नगद मिले.
गिरफ्तार आरोपी अशोक सैनी लड़कियों के पकड़े पहनना था. फिर किन्नर पूजा के साथ मिलकर हाईवे पर ट्रक को रोककर ड्राइवरों को संबंध बनाने का लालच देता था. जो लोग इनके जाल में फंस जाते थे, उनसे ये लोग मारपीट कर लूटपाट को अंजाम देते थे. लोकलाज के डर से लोग पुलिस को घटना की जानकारी नहीं देते थे. इसी बात का यह लोग फायदा उठाते थे. करणी विहार थाने के ठीक सामने 200 फीट बाइपास पर दोनों लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे.
About the Author
Chaturesh Tiwari
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M...और पढ़ें
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M... और पढ़ें
और पढ़ें