Advertisement

अलवर गैंगरेप केस: प्रशासनिक जांच रिपोर्ट में IPS राजीव पचार को क्लीन चिट!

Last Updated:

अलवर गैंगरेप केस में आईपीएस राजीव पचार को बड़ी राहत मिलने जा रही है. प्रशासनिक जांच कमेटी ने राजीव पचार को क्लीन चिट दे दी है! रिपोर्ट में थानाप्रभारी और पुलिस उपाधीक्षक को दोषी माना गया है.

अलवर गैंगरेप केस: IPS राजीव पचार को क्लीन चिट!IPS राजीव पचार। फाइल फोटो।
अलवर गैंगरेप केस में आईपीएस राजीव पचार को बड़ी राहत मिलने जा रही है. सूत्रों के अनुसार प्रशासनिक जांच कमेटी ने राजीव पचार को क्लीन चिट दे दी है! रिपोर्ट में थानाप्रभारी और पुलिस उपाधीक्षक को दोषी माना गया है. अभी रिपोर्ट को सीएमओ भेजा जाएगा. वहां सीएम की हरी झंडी मिलने के बाद दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई तय होगी.

संभागीय आयुक्त ने जांच रिपोर्ट सौंपी

जानकारी के अनुसार अलवर गैंगरेप केस के तूल पकड़ने के बाद मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने के लिए जयपुर संभागीय आयुक्त केसी वर्मा को प्रशासनिक जांच सौंपी गई थी. उन्हें जांचकर 10 दिन में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए थे. उसके बाद संभागीय आयुक्त ने हाल ही में अपनी जांच पूरी कर उसकी रिपोर्ट गृह विभाग के एसीएस राजीव स्वरूप को सौंप दी.

सूत्रों की मानें तो जांच रिपोर्ट में इस मामले में अलवर से हटाए गए पुलिस अधीक्षक राजीव पचार को क्लीन चिट दे दी गई है. पूरे मामले में प्रशासनिक स्तर पर लापरवाही बरतने के लिए थानागाजी थानाप्रभारी और क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक को दोषी माना गया है.

सीएमओ से तय होगी कार्रवाई

गृह विभाग अब संभागीय आयुक्त की जांच रिपोर्ट को मुख्यमंत्री कार्यालय भेजेगा. मुख्यमंत्री से हरी झंडी मिलने के बाद दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उल्लेखनीय है कि अलवर गैंगरेप केस सामने आने के बाद राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से अलवर पुलिस अधीक्षक राजीव पचार और थानागाजी थानाप्रभारी को हटा दिया था. पचार के स्थान पर आईपीएस पारिस देशमुख को अलवर का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया था.

अलवर गैंगरेप केस- जयपुर पुलिस आयुक्तालय में कांस्टेबल के पद पर नियुक्त होगी पीड़िता

अलवर में लड़की के अपहरण का प्रयास, रोकने पर दादा को मार डाला

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस क्यों हारी? पार्टी आज करेगी मंथन

एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी  WhatsApp अपडेट्स
homerajasthan
अलवर गैंगरेप केस: IPS राजीव पचार को क्लीन चिट!
और पढ़ें