राजस्थान CET-2024 की आ गई डेट, बोर्ड ने जारी किया नोटिफिकेशन, जानें कब होगी परीक्षा
Last Updated:
राजस्थान में सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए हर साल विभिन्न परीक्षाओं में शामिल होने के लिए समान पात्रता परीक्षा (CET) देना आवश्यक होता है. इस साल भी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सीनियर सेकेंडरी लेवल के लिए CET का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. परीक्षा 23 से 26 अक्टूबर के बीच आयोजित की जाएगी.

राजस्थान में सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए हर साल विभिन्न परीक्षाओं में शामिल होने के लिए समान पात्रता परीक्षा (CET) देना आवश्यक होता है. इस साल भी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सीनियर सेकेंडरी लेवल के लिए CET का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. परीक्षा 23 से 26 अक्टूबर के बीच आयोजित की जाएगी.
आवेदन प्रक्रिया
अभ्यर्थी 2 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर CET के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के दौरान फोटोग्राफ और हस्ताक्षर स्पष्ट होने चाहिए अन्यथा आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा. आवेदन करने के बाद उसे वापस लेने का कोई विकल्प नहीं होगा.
परीक्षा प्रारूप
CET परीक्षा में अभ्यर्थियों को तीन घंटे में 300 अंकों के 150 सवाल हल करने होंगे, जिनमें नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है. सभी प्रश्न मल्टीपल चॉइस बेस्ड होंगे और सिलेबस 12वीं कक्षा के स्तर का होगा.
अनिवार्य अंकों की आवश्यकता
CET परीक्षा में 40% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है, अन्यथा अभ्यर्थी को अपात्र घोषित कर दिया जाएगा. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अंकों में 5% की छूट दी जाएगी.
CET स्कोर की मान्यता
CET में सफल होने के बाद अभ्यर्थी वनपाल, छात्रावास अधीक्षक, लिपिक ग्रेड सेकंड, कनिष्ठ सहायक, कॉन्स्टेबल आदि पदों के लिए होने वाली परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं. CET स्कोर एक साल तक मान्य रहेगा, और इसके बाद विभिन्न विभागों की परीक्षाओं में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को अगले साल फिर से CET देना होगा.
आयु और आरक्षण संबंधी नियम
CET परीक्षा में बैठने के लिए कोई भी सीमा नहीं है, अभ्यर्थी जितनी बार चाहें उतनी बार यह परीक्षा दे सकते हैं. आयु और अन्य मापदंड के संबंध में राज्य के पूर्व आरक्षण नियम ही लागू होंगे.
About the Author
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम डिजिटल मीडिया में लगभग 4 साल से काम कर रहे हैं. वह नेटवर्क 18 में आने से पहले आजतक और दूसरी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. यहां पर वह डेटा एनालिस्ट के अलावा एडिटोरियल और प्रोडक्ट टीम के साथ काम क...और पढ़ें
सुधांशु शुभम डिजिटल मीडिया में लगभग 4 साल से काम कर रहे हैं. वह नेटवर्क 18 में आने से पहले आजतक और दूसरी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. यहां पर वह डेटा एनालिस्ट के अलावा एडिटोरियल और प्रोडक्ट टीम के साथ काम क... और पढ़ें
और पढ़ें