Advertisement

जयपुर में किससे प्रताड़ित हुए हिन्दू? यूपी के कैराना की तरह घर छोड़ने के लिए हो रहे मजबूर, चस्पा किए पोस्टर

Last Updated:

Jaipur News: जयपुर के शास्त्रीनगर इलाके के शिवाजी नगर के हिंदुओं ने मुस्लिम समाज पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि इसके चलते वे कॉलोनी से पलायन करने के लिए मजबूर हो रहे हैं. उन्होंने हिन्दुओं से गैर हिन्दू को मकान नहीं बेचने की अपील वाले पोस्टर भी चस्पा किए हैं.

जयपुर में किससे प्रताड़ित हुए हिन्दू? पलायन वाले पोस्टर किए चस्पाहिन्दुओं का आराेप है कि उन्हें तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है. इससे उनकी बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं.
जयपुर. राजधानी जयपुर के शास्त्री नगर के शिवाजी नगर के हिंदुओं ने घरों पर पलायन के पोस्टर लगाए हैं. हिंदूओं ने मुस्लिमों पर परेशान करने का आरोप लगाया है. उनका है कि वे मुस्लिम समुदाय की ज्यादतियों से परेशान हो रहे हैं. वे हिन्दुओं को अलग अलग तरीके घर बेचने पर मजबूर कर रहे हैं. इससे परेशान हिंदू कॉलोनी छोड़कर जा रहे हैं. यहां बचे हुए हिंदुओं को भी पलायन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि वह यहां गैर हिंदूओं को घर खरीदने से रोके.

इन हिन्दुओं ने अपने पोस्टर चस्पा करके गैर हिन्दुओं को मकान नहीं बेचने की अपील है. इनमें लिखा है कि सनातनियों से अपील, पलायन रोकें. सभी सनातनी भाई बहनों से निवेदन है कि अपना मकान गैर हिन्दू को न बेचें. निवेदक-सर्व हिन्दू समाज. अपनी शिकायत लेकर स्थानीय थाने पहुंचे स्थानीय वाशिंदों का आरोप था कि उनकी बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. समुदाय विशेष के लोग जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं और करा रहे हैं.
लोगों का आरोप उनकी सुनवाई नहीं हो रही है
कॉलोनी के वाशिंदों का आरोप है हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. पहले भी शिकायत कर चुके हैं. अब पुलिस कह रही है कि उचित कार्रवाई करेंगे. उनका कहना है कि वहां खुले आम अफीस चरस गांजे का धंधा होता है. पहले भी काफी लड़ाई झगड़े हुए हैं. अभी भी लड़ाई झगड़ों की आशंका है. इन लोगों का आरोप है इससे इलाके में खौफ का माहौल है. पुलिस उचित कार्रवाई कर उन्हें सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराए.

पहले टोंक जिले में सामने आ चुका है ऐसा मामला
उल्लेखनीय है कि इससे पहले राजस्थान के टोंक जिले में भी हिन्दुओं के पलायन का मामला सामने आ चुका है. इससे पहले उत्तर प्रदेश के कैराना में भी हिन्दुओं के पलायन का मामला सामने आया था. वहां हिन्दुओं का आरोप था कि व्यापारियों को प्रताड़ित कर पलायन के लिए मजबूर किया गया था.

About the Author

संदीप राठौड़
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
homerajasthan
जयपुर में किससे प्रताड़ित हुए हिन्दू? पलायन वाले पोस्टर किए चस्पा
और पढ़ें