Green Field Expressways: जयपुर-भीलवाड़ा एक्सप्रेसवे कम कर देगा दोनों शहरों की दूरियां, जानें कितना आएगा अंतर
Written by:
Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:
Jaipur News: भजनलाल सरकार के प्रस्तावित नौ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे में शामिल जयपुर-भीलवाड़ा एक्सप्रेसवे अगर मूर्त रूप लेता है तो इससे दोनों शहरों के बीच करीब 60 किमी की दूरी कम हो जाएगी. इससे समय और फ्यूल दोनों की खासा बचत होगी. पढ़ें पूरी डिटेल

जयपुर. भजनलाल सरकार ने अपने पहले बजट में राजस्थान में नौ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे की परिकल्पना की है. इनमें 193 किलोमीटर लंबा जयपुर-भीलवाड़ा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे भी शामिल है. यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनता है तो सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि पिंकसिटी जयपुर और टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा दोनों के बीच की करीब 60 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी. वहीं दोनों ही शहरों में कपड़ों का बड़ा कारोबार है. इस मामले कारोबार में ये ट्वीन सिटी भी बन सकती हैं.
देशभर में वस्त्रनगरी के रूप में प्रसिद्ध भीलवाड़ा में कपड़े का बड़े स्तर पर कारोबार होता है. यहां शूटिंग शर्टिंग का कपड़ा बनता है. वहीं पिंकसिटी के रूप में दुनिया में मशहूर जयपुर में भी कपड़े का लंबा चौड़ा कारोबार है. जयपुर के सांगोनरी और बगरू प्रिंट की पूरे देश में पहचान है. यहां कॉटन के कपड़े की विस्तृत रेंज तैयार होती है. बेडशीट्स का बड़ा व्यापार है. इन दोनों शहरों को जोड़ने के लिए दो प्रमुख मार्ग हैं. इनमें पहला अजमेर नसीराबाद, विजयनगर, गुलाबपुरा और वाया श्रीनगर है. यह करीब 247 किलोमीटर लंबा है.
ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे दोनों शहरों की दूरिया कम कर देगा
इन दोनों शहरों को जोड़ने वाला दूसरा रास्ता जयपुर से टोंक, देवली, शाहपुरा और जहाजपुर होते हुए भीलवाड़ा आता है. यह भी करीब ढाई सौ किलोमीटर का लंबा है. जबकि ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे में जयपुर-भीलवाड़ा के एक्सप्रेसवे को केवल 193 किलोमीटर लंबा बताया गया है. जाहिर है इस एक्सप्रेसवे की कल्पना किसी किसी तीसरे रास्ते से की जा रही है. इसका खुलासा तो डीपीआर बनने के बाद ही होगा. लेकिन यह तय है कि ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे दोनों शहरों की दूरिया कम कर देगा. यह दूरी भी करीब 60 किलोमीटर कम होगी.
इन दोनों शहरों को जोड़ने वाला दूसरा रास्ता जयपुर से टोंक, देवली, शाहपुरा और जहाजपुर होते हुए भीलवाड़ा आता है. यह भी करीब ढाई सौ किलोमीटर का लंबा है. जबकि ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे में जयपुर-भीलवाड़ा के एक्सप्रेसवे को केवल 193 किलोमीटर लंबा बताया गया है. जाहिर है इस एक्सप्रेसवे की कल्पना किसी किसी तीसरे रास्ते से की जा रही है. इसका खुलासा तो डीपीआर बनने के बाद ही होगा. लेकिन यह तय है कि ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे दोनों शहरों की दूरिया कम कर देगा. यह दूरी भी करीब 60 किलोमीटर कम होगी.
भीलवाड़ा को मिली है दो बड़ी सौगात
बजट में भीलवाड़ा को नगर परिषद से नगर निगम बनाने का भी ऐलान किया गया है. वहीं भीलवाड़ा में बहुप्रतिक्षित टेक्सटाइल पार्क की भी बजट में घोषणा कर दी गई. जाहिर है इससे शहर का कद बढ़ेगा और वह राजधानी के नजदीक आएगा तो विकास के नए द्वारा खुलेंगे. वहीं नए कस्बे और शहर एकदूसरे से जुड़ेंगे.
बजट में भीलवाड़ा को नगर परिषद से नगर निगम बनाने का भी ऐलान किया गया है. वहीं भीलवाड़ा में बहुप्रतिक्षित टेक्सटाइल पार्क की भी बजट में घोषणा कर दी गई. जाहिर है इससे शहर का कद बढ़ेगा और वह राजधानी के नजदीक आएगा तो विकास के नए द्वारा खुलेंगे. वहीं नए कस्बे और शहर एकदूसरे से जुड़ेंगे.
(इनपुट- राहुल कौशिक)
About the Author
संदीप राठौड़
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
और पढ़ें