Advertisement

रेलवे ने दी बड़ी सौगात: जयपुर से मथुरा का सफर हुआ आसान, शुरू हुई नई ट्रेन, पढ़ें पूरा शेड्यूल

Last Updated:

Jaipur News: कान्हा की जन्मभूमि मथुरा तक का सफर जयपुरवासियों के लिए आसान होने जा रहा है. जयपुर के श्रद्धालुओं को अब ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि उत्तर पश्चिम रेलवे ने एक बड़ी सुविधा देते हुए जयपुर-बाड़ेमर ट्रेन का विस्तार कर दिया है. अब यह ट्रेन मथुरा तक चलेगी, जिसका फायदा कृष्ण-भक्तों को मिलेगा.

रेलवे ने दी बड़ी सौगात: जयपुर से मथुरा का सफर हुआ आसान, शुरू हुई नई ट्रेनJaipur News: जयपुर से करीब साढ़े पांच घंटे में मथुरा पहुंचेगी
जयपुर. जयपुर से मथुरा (Jaipur to Mathura) दर्शनों के लिए जाने वाले रेलयात्रियों के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने बाड़मेर-जयपुर के बीच चलने वाली सुपरफास्ट रेल (Barmer-Jaipur Superfast rail) को मथुरा तक बढ़ा दिया है. ये रेल पहले बाड़मेर से जयपुर आने के बाद 10 से भी ज्यादा घंटों के लिए जयपुर रेलवे स्टेशन (Jaipur railway station) पर हॉल्ट करती थी, लेकिन अब जयपुर से सीधे मथुरा के लिए रवाना होगी. इससे जयपुर के साथ-साथ बाड़मेर, जोधपुर और अलवर (Jodhpur and Alwar) समेत कई शहरों के यात्रियों को सीधे मथुरा जाने की सुविधा मिलेगी. बाड़मेर-जयपुर सुपरफास्ट रेल को जयपुर जंक्शन से सोमवार को जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उत्तर पश्चिम रेलवे के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा ट्रेन संख्या 20489 जयपुर-बाड़मेर का विस्तार अब वाया अलवर, मथुरा तक कर दिया गया है. इसकी विधिवत शुरुआत हरी झंडी दिखाकर की गई. सांसद बोहरा ने जयपुर स्टेशन आगमन पर बाड़मेर मथुरा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे न केवल बाड़मेर से रेलयात्री सीधे मथुरा जा सकेंगे, बल्कि जयपुर से होकर गुजरने के कारण जयपुर के लोगों को भी फायदा होगा.
रेल मंडल ने अप्रेल से बाड़मेर से जयपुर के बीच में सप्ताह में पांच दिन के लिए इस ट्रेन का संचालन शुरू किया था. गाड़ी संख्या 20489 बाड़मेर से प्रत्येक मंगल, बुध, शुक्र, शनि व रविवार को रात 9:40 बजे रवाना होकर जोधपुर होते हुए सुबह 6:40 बजे जयपुर पहुंचती है. वापसी में गाड़ी संख्या 20490 जयपुर से रात 9 बजे रवाना होकर जोधपुर होते हुए सुबह 6:25 बजे बाड़मेर पहुंचती है. यह ट्रेन जयपुर में दस घंटे से ज्यादा समय तक खड़ी रहती थी.

जयपुर से करीब साढ़े पांच घंटे में मथुरा पहुंचेगी
रेलवे मंत्रालय द्वारा विस्तार के बाद अब यह गाड़ी संख्या 20489 बाड़मेर से रात 9:40 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6:40 बजे जयपुर पहुंचेगी. इसके बाद जयपुर से सुबह 6:50 बजे रवाना होकर सुबह 9:35 बजे अलवर होते हुए दोपहर 12:15 बजे मथुरा पहुंचेगी. इसी प्रकार वापसी में यह ट्रेन गाड़ी संख्या 20490 मथुरा से शाम 4 बजे रवाना होकर शाम 6:40 बजे अलवर होते हुए रात 9 बजे जयपुर पहुंचेगी और जोधपुर होते हुए सुबह 6:25 बजे बाड़मेर पहुंचेगी.

About the Author

हरीश मलिक पत्रकार और लेखक
वरिष्ठ पत्रकार और लेखक. कई वर्षों से वरिष्ठ संपादक के तौर पर काम करते आए हैं. टीवी और अखबारी पत्रकारिता से लंबा सरोकार है.
वरिष्ठ पत्रकार और लेखक. कई वर्षों से वरिष्ठ संपादक के तौर पर काम करते आए हैं. टीवी और अखबारी पत्रकारिता से लंबा सरोकार है.
homerajasthan
रेलवे ने दी बड़ी सौगात: जयपुर से मथुरा का सफर हुआ आसान, शुरू हुई नई ट्रेन
और पढ़ें