मैदान में खड़ी दिखी पैसों वाली कार, आगे से पीछे यूं चिपके थे सिक्के, देखते ही हैरान रह गए लोग
Written by:
Last Updated:
सोशल मीडिया पर एक बेहद अजीब वीडियो शेयर किया गया. इसमें एक मैदान में पैसों की कार नजर आई. जिसने भी कार को देखा, वो हैरान रह गया.
आगे से पीछे तक कार में यूं चिपके दिखे सिक्के (इमेज- सोशल मीडिया)
आज तक आपने पैसों के पेड़ के बारे में सुना होगा. कई कहावतों और कहानियों में इस अनोखे पेड़ का जिक्र किया जाता है. ये अलग बात है कि ऐसा कोई पेड़ होता नहीं है. लेकिन राजस्थान में लोगों ने पैसों के पेड़ की जगह पैसों की कार जरूर देख ली. जी हां, एक ऐसा कार जो ऊपर से नीचे, आगे से पीछे तक सिक्कों से ढंका था. इस पैसों वाले कार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इंटरनेट पर शेयर किये गए इस वीडियो में एक ऐसी कार नजर आई, जो दूर से ही चमक रही थी. जब इसे नजदीक से देखा गया तो इसके ऊपर एक-एक के सिक्के चिपके नजर आए. कार में बेहद सलीके से सिक्के चिपकाए गए थे. इस सिक्के वाले कार की खूबसूरती देख लोग भी कायल हो गए. हालांकि, सिक्के चिपकाने में लगी मेहनत ने सबको हैरान कर दिया.
इस्तेमाल किये सिर्फ एक के सिक्के
वीडियो में दिख रहे कार ने सबको हैरान कर दिया. इसमें कार के हर हिस्से में एक के सिक्के चिपके नजर आए. कार के आगे से पीछे तक सिक्के चिपकाए गए थे. कार का एक भी हिस्सा ऐसा नहीं था जिसमें सिक्के नहीं चिपकाए गए थे. कार के साइड मिरर पर भी सिक्के चिपकाए गए थे. इस पैसों वाले कार ने सबको मुड़-मुड़कर देखने पर मजबूर कर दिया.
वीडियो में दिख रहे कार ने सबको हैरान कर दिया. इसमें कार के हर हिस्से में एक के सिक्के चिपके नजर आए. कार के आगे से पीछे तक सिक्के चिपकाए गए थे. कार का एक भी हिस्सा ऐसा नहीं था जिसमें सिक्के नहीं चिपकाए गए थे. कार के साइड मिरर पर भी सिक्के चिपकाए गए थे. इस पैसों वाले कार ने सबको मुड़-मुड़कर देखने पर मजबूर कर दिया.
View this post on Instagram
लोगों ने की तारीफ
सिक्कों से भरे इस कार को जिसने भी देखा, देखता ही रह गया. लोग इसकी कारीगरी देख हैरान रह गए. कार को बड़े ही सुन्दर तरीके से सजाया गया था. सोशल मीडिया पर शेयर होते ही वीडियो वायरल हो गया. अभी तक इसे लाखों बार देखा जा चुका है. लोगों ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा कि जब एक का सिक्का बाजार में चलना बंद हो गया तो ऐसा ही करना पड़ेगा.
सिक्कों से भरे इस कार को जिसने भी देखा, देखता ही रह गया. लोग इसकी कारीगरी देख हैरान रह गए. कार को बड़े ही सुन्दर तरीके से सजाया गया था. सोशल मीडिया पर शेयर होते ही वीडियो वायरल हो गया. अभी तक इसे लाखों बार देखा जा चुका है. लोगों ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा कि जब एक का सिक्का बाजार में चलना बंद हो गया तो ऐसा ही करना पड़ेगा.
About the Author
Sandhya Kumari
न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.
न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.
और पढ़ें