Rajasthan CM Face: सामने आया नया पेंच, जातीय समीकरण या पार्टी का वोट बैंक, पढ़ें किस पर अटकी सुई?
Last Updated:
Rajasthan CM Face Race: राजस्थान में अभी तक सीएम का नाम तय नहीं हो पाया है. सूत्रों के मुताबिक सीएम का नाम तय करने में कई तरह के पेंच सामने आ रहे हैं. अब पार्टी जातीय समीकरण और पार्टी के वोट बैंक के पैमाने पर उलझी हुई है. दोनों में से किसे तवज्जो दी जाए जो कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सबसे मुफीद हो. पढ़ें ताजा अपडेट.

जयपुर. राजस्थान में बीजेपी हाईकमान मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर अब जातीय समीकरण, पार्टी का वोट बैंक और लोकसभा चुनाव को देखते हुए कुछ नए चेहरों पर भी विचार कर रही है. बीजेपी अगर मध्यप्रदेश में सामान्य वर्ग से मुख्यमंत्री बनाती है तो फिर राजस्थान में मूल ओबीसी या जाट समुदाय से किसी चेहरे को सीएम बनाने पर विचार कर सकती है. सूत्रों का दावा है कि बीजेपी राजस्थान में जाट राजपूत समुदाय के बीच संबंधों को लेकर एजेंसियों से इनपुट जुटा रही है.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक जाट समुदाय के प्रभाव को लेकर भी एक आकलन किया जा रहा है. जाट समुदाय से सीकर से सांसद सुमेधानंद सरस्वती इस रेस में प्रमुख चेहरा हैं. सुमेधानंद सरस्वती संत हैं और पार्टी का भगवा चेहरा है. वे जाट समुदाय से आते हैं. लेकिन बीजेपी का मूल वोट बैंक जाट के बजाय राजपूत और मूल ओबीसी की जातियां हैं. राजपूत और मूल ओबीसी की जाटों से प्रतिस्पर्धा है. इसलिए बीजेपी में जाट सीएम के रिस्क को लेकर भी विचार किया जा रहा है.
दलित और ओबीसी में ये नाम रेस में हैं
सूत्रों के मुताबिक अगर पार्टी जाट के बजाय मूल ओबीसी से किसी को चुनती है तब रेस में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव प्रमुख चेहरा माने जा रहे हैं. बीजेपी नेतृत्व में जाट के साथ दलित सीएम पर भी विचार चल रहा है. बीजेपी के दलित सीएम के चेहरे की रेस में अर्जुन मेघवाल का नाम प्रमुख है. वहीं राजपूत समुदाय से गजेन्द्र सिंह शेखावत, दीया कुमारी और वसुंधरा राजे पहले से ही इस रेस में शामिल हैं.
सूत्रों के मुताबिक अगर पार्टी जाट के बजाय मूल ओबीसी से किसी को चुनती है तब रेस में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव प्रमुख चेहरा माने जा रहे हैं. बीजेपी नेतृत्व में जाट के साथ दलित सीएम पर भी विचार चल रहा है. बीजेपी के दलित सीएम के चेहरे की रेस में अर्जुन मेघवाल का नाम प्रमुख है. वहीं राजपूत समुदाय से गजेन्द्र सिंह शेखावत, दीया कुमारी और वसुंधरा राजे पहले से ही इस रेस में शामिल हैं.
कल हो सकती है बीजेपी विधायक दल की बैठक
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में बीजेपी ने 115 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत प्राप्त किया है. पार्टी ने इस बार राजस्थान में चुनाव से पहले किसी को भी सीएम फेस घोषित नहीं किया था. चुनाव पीएम मोदी और पार्टी के निशान पर ही लड़ा गया था. लिहाजा अब सीएम फेस को लेकर कवायद चल रही है. लेकिन उस पर अभी तक पर फैसला नहीं हो पाया है. इसके चलते सीएम फेस के लिए लगातार नए-नए नाम सामने आ रहे हैं. अब मंगलवार को विधायक दल की बैठक होने की संभावना है. उसके बाद सीएम के नाम का ऐलान हो सकता है.
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में बीजेपी ने 115 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत प्राप्त किया है. पार्टी ने इस बार राजस्थान में चुनाव से पहले किसी को भी सीएम फेस घोषित नहीं किया था. चुनाव पीएम मोदी और पार्टी के निशान पर ही लड़ा गया था. लिहाजा अब सीएम फेस को लेकर कवायद चल रही है. लेकिन उस पर अभी तक पर फैसला नहीं हो पाया है. इसके चलते सीएम फेस के लिए लगातार नए-नए नाम सामने आ रहे हैं. अब मंगलवार को विधायक दल की बैठक होने की संभावना है. उसके बाद सीएम के नाम का ऐलान हो सकता है.
About the Author
Sandeep Rathore
Journey of journalism started with Dainik Bhaskar Group from year 2000. Former resident editor Rajasthan Patrika Group in Kota and Bhilwara edition. Associated with News18 since January 2017.
Journey of journalism started with Dainik Bhaskar Group from year 2000. Former resident editor Rajasthan Patrika Group in Kota and Bhilwara edition. Associated with News18 since January 2017.
और पढ़ें