Advertisement

Rajasthan Politics : बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ कब बनाएंगे अपनी टीम, जानिये क्या है इस सवाल का सही जवाब?

Last Updated:

Rajasthan Politics : भाजपा की दिल्ली में 10 अप्रेल को अहम बैठक प्रस्तावित है. इसमें सभी प्रदेशों के प्रदेशाध्यक्ष और संगठन महामंत्री शामिल होंगे. इस बैठक के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की टीम के गठन के बाद प्रदेश में मदन राठौड़ की टीम बनेगी.

बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ कब बनाएंगे अपनी टीम, जानिये क्या है इस सवाल का जवाबभाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होने के बाद ही प्रदेश संगठन की टीम की घोषणा कर देंगे. (Photo credit : x.com/madanrrathore)
जयपुर. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो पहले दिल्ली में 10 अप्रेल को पार्टी की अहम बैठक होने जा रही है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सभी प्रदेशों के अध्यक्ष, संगठन महामंत्री और प्रदेश प्रभारियों समेत भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. वहीं अन्य कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी इसमें मौजूद रहेंगे. इस बैठक के बाद भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन के संबंध घोषणा हो सकती है. नए अध्यक्ष की टीम के गठन के बाद प्रदेश में मदन राठौड़ के टीम का ऐलान हो जाएगा.

बताया जा रहा है कि 10 अप्रैल को होने वाली पार्टी की बैठक के जरिए नड्डा अपने कार्यकाल और काम गिनाने के साथ ही पार्टी का आभार जताएगे. इस बैठक के मद्देनजर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द दी नए अध्यक्ष के चुनाव की घोषणा हो सकती है. प्रदेश भाजपा में भी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को इस बात का इंतजार है कि वे कब अपनी टीम का ऐलान करेंगे. लेकिन यह सब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के बाद ही संभव हो पाएगा. राजनीति के जानकारों के अनुसार जब तक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्वाचन और राष्ट्रीय पदाधिकारियों की घोषणा नही हो जाती तब तक प्रदेश में राठौड़ की टीम नहीं बन सकती.
यह भाजपा की चुनाव गाइडलाइन
भाजपा संविधान के अनुसार निर्वाचन प्रक्रिया को अगर देखे तो मंडल अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक पार्टी की अपनी एक चुनावी गाइडलाइन है. उसी के अनुसार चुनाव होता है. बीजेपी में मंडल अध्यक्ष अपनी टीम का गठन जिला अध्यक्ष की निर्वाचन के बाद उनकी सलाह से करता है. इसी तरह से जिला अध्यक्ष भी अपनी टीम का गठन प्रदेश अध्यक्ष से सलाह लेकर करता है. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष भी अपनी टीम में बदलाव राष्ट्रीय अध्यक्ष की सहमति से करता है.

राजस्थान में संगठन के सभी स्तर के चुनाव हो गए हैं
राजस्थान में मंडल अध्यक्ष से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक का चुनाव संपन्न हो चुका है. ऐसे में मंडल अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष तो अपनी टीम तैयार कर सकते हैं, लेकिन अभी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्वाचन नहीं हुआ है. ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्वाचन होने और उनकी कार्यकारिणी बनने के बाद ही अपनी नई टीम का गठन कर सकते हैं.
प्रदेश कार्यकारिणी के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष की अनुशंसा जरूरी है
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष की अनुशंसा जरूरी है. नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होने के बाद ही प्रदेश संगठन की टीम की घोषणा कर देंगे. बहरहाल प्रदेश भाजपा की निगाहें भी अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन पर टिकी है. माना जा रहा है कि राजस्थान भाजपा की बनने वाली नई टीम में नए नेताओं को शामिल कर वर्ग विशेष और क्षेत्र विशेष का ध्यान रखा जाएगा. इसके साथ इस टीम में आरएसएस से जुड़े नेताओं को जगह मिलने की भी संभावना है. इसकी वजह यह है कि मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ खुद भी आरएसएस पृष्ठभूमि से आते हैं.

About the Author

Sandeep Rathore
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
homerajasthan
बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ कब बनाएंगे अपनी टीम, जानिये क्या है इस सवाल का जवाब
और पढ़ें