Advertisement

रोडवेजकर्मियों की हड़ताल: 13 में से दो मांगें पूरी हुई, चार और पर अड़े आंदोलनकारी

Last Updated:

सरकार ने हड़ताल को लंबा खींचता देखकर 'रेस्मा' लागू करने की तैयारी कर ली है.

रोडवेजकर्मियों की हड़ताल: 13 में से दो मांगें पूरी हुई, चार और पर अड़े आंदोलनकारीरोडवेज मुख्यालय पर प्रदर्शन करती महिला कर्मचारी। फोटो: न्यूज 18 राजस्थान
राजस्थान रोडवेज में चक्काजाम हड़ताल जारी है। 13 सूत्री मांगों को लेकर शुरू हुई हड़ताल अब 4 मांगों के पूरी होने तक जारी रहेगी। इन मांगों के पूरे नहीं होने तक रोडवेज के पहिए थमे रहेंगे। इधर, सरकार ने हड़ताल को लंबा खींचता देखकर 'रेस्मा' लागू करने की तैयारी कर ली है.

हड़ताल पर उतरे संयुक्त मोर्चे ने मांगे पूरी नहीं होने तक हड़ताल जारी रखने का फैसला ले लिया है. वहीं सरकार ने भी सख्ती दिखाते हुए रेस्मा लागू करने की तैयारी कर ली है. लेकिन कर्मचारियों ने साफ कर दिया कि सरकार चाहे जितनी सख्ती कर ले, वे मांगे पूरी होने पर ही काम पर लौटेंगे. शक्रवार को सीएमडी से हुई वार्ता के बेनतीजा रहने के बाद संयुक्त मोर्चे की बैठक में यह फैसला लिया गया.

दो मांगें मानी, 11 बाकी
रोडवेज कर्मचारियों ने पहले 13 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन शुरू किया था. उनमें से 2 मांगें प्रबंधन की ओर से मान ली गई हैं, लेकिन 11 मांगें अभी भी बाकी हैं. लेकिन अब कर्मचारी केवल 4 मांगें मानने पर ही काम पर लौटने के लिए तैयार हैं.

ये हैं चार प्रमुख मांगें जिन पर अड़े हैं कर्मचारी
1. रोडवेज में सातवां वेतन आयोग लागू हो.
2. 4 हजार सेवानिवृत कर्मचारियों के 600 करोड़ का बकाया भुगतान किया जाए.
3. रोडवेज में खाली 8 हजार पदों पर भर्ती की जाए.
4. रोडवेज में 1 हज़ार नई बसों की खऱीद हो.

यह भी पढ़ें-

मॉब लिंचिंग मामले में अलवर पुलिस के बजाय डीएसपी जयपुर करेंगे जांच

मॉब लिंचिंग पर केंद्रीय मंत्री बोले- जितना मोदी जी फेमस होंगे, ऐसी घटनाएं उतनी ही बढ़ेंगी
homerajasthan
रोडवेजकर्मियों की हड़ताल: 13 में से दो मांगें पूरी हुई, चार और पर अड़े आंदोलनकारी
और पढ़ें