Advertisement

Unlock-3.0: राजस्थान में कल से खुलेंगे जिम और योगा सेंटर, वर्कआउट से पहले जानें नए नियम

Last Updated:

Rajasthan Unlock 3 Guidelines: रोजाना वर्कआउट (Workout) करने वालों की संख्या 40 से घटाकर 15 कर दी है. वहीं वर्कआउट पर आने से पहले जिम (Gym) में अपॉइंटमेंट लेना आवश्यक होगा.

राजस्थान में कल से खुलेंगे जिम और योगा सेंटर, वर्कआउट से पहले जानें नए नियमसरकार ने सोशल डिसेंटिंग का पालन करने की हिदायत दी है.
जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) सरकार ने अनलॉक-3 (Unlock 3 Guideline) को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी है. अनलॉक-3 के तहत सरकार ने 5 अगस्त से जिम (Gym) और योगा इंस्टीट्यूट्स (Yoga Institutions) को खोलने की इजाजत दे दी है. नियम के तहत सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना प्राथमिकता होगी. राज्य के गृह विभाग ग्रुप 9 ने अनलॉक3.0 की गाइडलाइन जारी कर दी है. राज्य सरकार ने केंद्र की गाइडलाइन का पालन करते हुए जिम में रोजाना वर्कआउट करने वालों की संख्या 40 से घटाकर 15 कर दी है. वहीं वर्कआउट पर आने से पहले जिम में अपॉइंटमेंट लेना आवश्यक होगा. साथ ही टाइम फिक्स होने के बाद दूसरे ग्रुप के साथ वर्कआउट नहीं कर सकेंगे. जिम में किसी प्रकार से संक्रमण ना फैले इसको लेकर भी खास इंतजाम करने होंगे.



जिम को सैनेटाइज करना होगा


एक्सरसाइज करने के बाद, 20 मिनट के लिए जिम को सैनिटाइज किया जाएगा. उसके बाद ही जिम के अंदर दूसरे ग्रुप को आने की इजाजत दी जाएगी. जिम के अंदर रखी किसी भी मशीन को छूने से पहले अपने हाथों को सैनिटाइजर से साफ करना होगा. इसके बाद ही आप मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं या वर्कआउट जारी रख सकते हैं. जिम में किसी प्रकार से संक्रमण ना फैले इसको लेकर सरकार की गाइडलाइन का पालन करना होगा. जिम में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना प्राथमिकता होगी.






रोजी रोटी का था संकट 

लॉकडाउन की शुरुआत के साथ ही राजस्थान समेत देश भर के तमाम जिम और योगा सेंटर को बंद कर दिया गया था. अनलॉक-2 तक किसी भी जिम या योगा सेंटर को खोलने की इजाजत नहीं दी गई थी. इतने लंबे समय तक जिम और योग सेंटर बंद रखने से इनके संचालकों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया था. संचालक जिम और योगा सेंटर को खोलने की अनुमति देने की मांग सरकार से कर रहे थे. अब सरकार ने सशर्त अनुमति देकर जिम संचालकों की मांग पूरी कर दी है. रोजगार मिलने के मद्देनजर सरकार की तरफ से अनलॉक-3 में जिम खोलने की इजाजत दी गई है.

homerajasthan
राजस्थान में कल से खुलेंगे जिम और योगा सेंटर, वर्कआउट से पहले जानें नए नियम
और पढ़ें