Advertisement

वाजपेयी ने भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग मुकाम दिलवाया: जयाप्रदा

Last Updated:

फिल्म अभिनेत्री जयप्रदा ने कहा कि वाजपेयी ने अपने कार्यकाल में भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग मुकाम तक पहुंचाया है. हमें उन पर गर्व है.

वाजपेयी ने भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग मुकाम दिलवाया: जयाप्रदाजयाप्रदा। फोटो: न्यूज18 राजस्थान
फिल्म अभिनेत्री एवं पूर्व सांसद जयाप्रदा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को महान नेता और महान साहित्कार का बेजोड़ कॉम्बिनेशन बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग मुकाम तक पहुंचाया है.

जयपुर में गुरुवार को वैशाली नगर स्थित एक ज्वैलरी शोरूम का उद्घाटन करने पहुंची जयाप्रदा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में देश ने काफी तरक्की की. उन्होंने वाजपेयी के शब्दों इंसानियत, जम्हूरियत और कश्मीरियत का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी बातें आज भी हमारे कानों में गूंज रही है. उनकी बातों को हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी अपने अभिभाषण में दोहराया है.

अमर सिंह के भाजपा में शामिल होने के संकेत भी दिए
इस दौरान जयाप्रदा ने पूर्व सांसद अमर सिंह के भाजपा में शामिल होने के संकेत भी दिए. उन्होंने कहा कि अमर सिंह देश के बड़े नेता हैं और राजनीति में उनका काफी योगदान रहा है. कांग्रेस के कार्यकाल में अमर सिंह को जेल जाना पड़ा. इसलिए उनके कांग्रेस में जाने का तो कोई सवाल ही नहीं हैं. जयप्रदा ने अमर सिंह के प्रधाममंत्री मोदी के कार्य से प्रभावित होकर उनके भाजपा में शामिल होनी की संभावना जताई है. वहीं विपक्ष के गठबंधन के बारे में कहा कि अभी वे किसी पार्टी में नहीं हैं तो इस पर बोलना ठीक नहीं है.
homerajasthan
वाजपेयी ने भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग मुकाम दिलवाया: जयाप्रदा
और पढ़ें