Advertisement

ये हैं सलमान को दोषी करार देने वाले न्यायाधीश जस्टिस देवकुमार खत्री

Last Updated:

जोधपुर जिला न्यायालय में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायाधीश खत्री अब डीजे बनाए जाने वाले हैं.

ये हैं सलमान को दोषी करार देने वाले न्यायाधीश जस्टिस देवकुमार खत्रीजोधपुर जिला न्यायालय में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायाधीश खत्री.
फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान 1998 में दो काले हिरणों के शिकार का मामले में अभिनेता सलमान खान को दोषी करार देने वाले जस्टिस देवकुमार खत्री का जल्द ही प्रमोशन होने वाला है. जोधपुर जिला न्यायालय में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायाधीश खत्री अब डीजे बनाए जाने वाले हैं. दरअसल, जस्टिस देवकुमार खत्री का यह प्रमोशन कुछ समय पहले ही होना था. सूत्रों के अनुसार कुछ समय पहले तैयार हुई प्रमोशन लिस्ट में भी उनका नाम बताया जा रहा है.

यदि जस्टिस देवकुमार खत्री पहले ही प्रमोट होकर डीजे बन जाते तो इस केस की सुनवाई भी कोई अन्य न्यायाधीश ही करते. बता दें कि सलमान को इस बीस साल पुराने मामले में गुरुवार को कोर्ट ने दोषी करा दिया है. सलमान के अतिरिक्त उनके को-एक्टर्स और सह आरोपी सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम को  कोर्ट ने बरी कर दिया है.
बता दें कि जस्टिस देवकुमार ने फैसला सुनाते हुए कहा कि सलमान खान का पुराना रिकॉर्ड बहुत खराब है उनको सजा जरूर दी जाएगी...हिट एंड रन केस में भी कोर्ट ने 5 साल की सजा दी थी. काला हिरण शिकार मामले में सजा का 6 साल तक का प्रावधान है. इसमें बेल नहीं दी जानी चाहिए. कानूनी प्रक्रिया का सही से पालन किया जाए. सलमान के वकील ने कोर्ट से कहा कि वह बीईंग ह्यूमन चलाते हैं और उनको कम से कम सजा दी जाए.

homerajasthan
ये हैं सलमान को दोषी करार देने वाले न्यायाधीश जस्टिस देवकुमार खत्री
और पढ़ें