UPSC Result 2022: शिक्षक और वकील के बेटों का कमाल, जिद के आगे मंजिल पड़ी बौनी, सिविल सर्विसेज में लहराया परचम
Last Updated:
UPSC Result 2022: यूपीएससी-सिविल सर्विसेज परीक्षा 2022-23 का परिणाम घोषित कर दिया गया है. जोधपुर के रहने वाले पेशे से शिक्षक और वकील के बेटों का कमाल दिखाते हुए प्रदेश और जिले को गौरवान्वित किया है. जयंत आसिया ने 388वीं रैक और दिनेश गोदारा ने 722वीं रैक हासिल की है.

जोधपुर. संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विसेज परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है. इस परीक्षा में जोधपुर के 2 छात्रों ने कमाल दिखाते हुए देशभर में नाम रोशन किया है. जोधपुर के नोखड़ा निवासी जयंत आसिया ने 388वीं रैक हासिल कर सफलता प्राप्त की है. वहीं, जोधपुर के गोकल जी की प्याऊ क्षेत्र के महेश नगर निवासी दिनेश गोदारा ने 722वीं रैंक हासिल कर सूर्यनगरी का मान बढ़ाया है.
जयंत आसिया ने अपने प्रथम प्रयास में यह सफलता हासिल की है. इससे पूर्व जयंत का आईबी में चयन हुआ था, लेकिन उनकी सिविल सर्विसेज की जिद के चलते उन्होंने यह मुकाम हासिल कर लिया. आसिया की सफलता के बाद उनके पैतृक गांव नोखड़ा में खुशी की लहर है. लोग उनके निवास पर बधाइयां देने पहुंच रहे हैं. वहीं, दिनेश गोदारा के परिवार वाले भी बेटे की इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं.
पेशे से शिक्षक हैं जयंत के पिता
जयंत आसिया के पिता पेशे से शिक्षक हैं. वह सरकारी शिक्षक के रूप में सेवाएं दे रहे हैं. जयंत आसिया के चाचा दिनेश नोखड़ा मण्डोर पंचायत समिति में सहायक विकास अधिकारी के पद पर नियुक्त हैं और उन्होंने इस परीक्षा में जयंत आसिया को पढ़ाकर मार्गदर्शन किया. आसिया की सफलता का समाचार मिलते ही चारण समाज में खुशी की लहर दौड़ गई.
जयंत आसिया के पिता पेशे से शिक्षक हैं. वह सरकारी शिक्षक के रूप में सेवाएं दे रहे हैं. जयंत आसिया के चाचा दिनेश नोखड़ा मण्डोर पंचायत समिति में सहायक विकास अधिकारी के पद पर नियुक्त हैं और उन्होंने इस परीक्षा में जयंत आसिया को पढ़ाकर मार्गदर्शन किया. आसिया की सफलता का समाचार मिलते ही चारण समाज में खुशी की लहर दौड़ गई.
वकील के बेटे हैं दिनेश गोदारा
वहीं दूसरी ओर दिनेश गोदारा के पिता भंवरलाल गोदारा वकील हैं. वह राजस्थान हाई कोर्ट में साल 1996 से बतौर अधिवक्ता कार्य कर रहे हैं. दिनेश का परिवार मूलत: बीकानेर के नगरासर गांव का रहने वाला है और पिछले 20 वर्षों से जोधपुर के गोकुलजी के प्याऊ क्षेत्र में रह रहे हैं. भंवरलाल गोदारा के बेटे दिनेश गोदारा ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 722वीं रैक हसिल कर सफलता प्राप्त की है.
वहीं दूसरी ओर दिनेश गोदारा के पिता भंवरलाल गोदारा वकील हैं. वह राजस्थान हाई कोर्ट में साल 1996 से बतौर अधिवक्ता कार्य कर रहे हैं. दिनेश का परिवार मूलत: बीकानेर के नगरासर गांव का रहने वाला है और पिछले 20 वर्षों से जोधपुर के गोकुलजी के प्याऊ क्षेत्र में रह रहे हैं. भंवरलाल गोदारा के बेटे दिनेश गोदारा ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 722वीं रैक हसिल कर सफलता प्राप्त की है.
समाज में खुशी की लहर
जोधपुर के दोनों होनहार युवा जयंत आसिया और दिनेश गोदारा की सफलता के बाद विश्नोई समाज, चारण समाज व अधिवक्ता समाज मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. अधिवक्ता डूंगरसिंह चारण ने बताया कि चारण समाज के लिए यह गर्व का विषय है. जयंत ने समाज को गौरान्वित किया है.
जोधपुर के दोनों होनहार युवा जयंत आसिया और दिनेश गोदारा की सफलता के बाद विश्नोई समाज, चारण समाज व अधिवक्ता समाज मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. अधिवक्ता डूंगरसिंह चारण ने बताया कि चारण समाज के लिए यह गर्व का विषय है. जयंत ने समाज को गौरान्वित किया है.
और पढ़ें