Advertisement

क्राइम थिलर मूवी से टीचर ने बनाया था छात्रा के मर्डर का प्लान, घंटों बैठकर देखा था एक ही सीन

Translated by:
Last Updated:

Kota Girl Murder Case: राजस्थान (Rajasthan News) के कोटा (Kota News) में हुए 14 साल की नाबालिग छात्रा (Teacher murder student in Kota) के हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ में आरोपी ट्यूशन टीचर गौरव जैन ने बताया कि उसेक दिमाग में कई दिनों से हत्या की प्लानिंग चल रही थी. उसने बॉलीवुड की एक क्राइम थ्रिलर फिल्म देखी थी. उसके कई सीन को वह घंटों बैठकर देखा करता था. उसने फिल्म के हीरो को हत्या करते देखा. फिर उसने ठीक उसी तरह छात्रा की गला घोंटकर हत्या कर दी. फिर फंदा गले पर लगाया और उसने हाथ पैर बंधे. अब आरोपी से पूछताछ के आधार पर पुलिस इस केस की कड़ी से कड़ी जोड़ने की कोशिश कर रही है. 15 मार्च तक चालान पेश किया जा सकता है.

मूवी देख टीचर ने किया था छात्रा का मर्डर, घंटों बैठकर देखा था एक ही सीनKota 14 Year Old Student Murder Case: राजस्थान पुलिस का कहना है कि आरोपी टीचर गौरव जैन ने फिल्म देखकर छात्रा की हत्या की पूरी प्लानिंग की थी.
कोटा. राजस्थान (Rajasthan News) के कोटा (Kota Crime News) में हुए 14 साल (Kota Girl Murder Case Update) की नाबालिग छात्रा की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस की मानें तो पूछताछ में आरोपी ट्यूशन टीचर ने हैरान करने वाली बातें बताई. पुलिस का कहना है कि टीचर ने फिल्म देखर छात्रा की हत्या (Teacher Kills Student) की प्लानिंग की थी. गौरव ने हत्या के इरादे से ही छात्रा को अपने घर बुलाया था. वह काफी दिनों से इसकी तैयारी भी कर रहा था. आरोपी ने फिल्म का सीन देखकर ही हत्या की साजिश रची थी. छात्रा की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.पुलिस की मानें तो आरोपी टीचर ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने फोन पर मूवी देखी थी. उससे ही हत्या करने का तरीका सीखा.

आरोपी ने कहा कि मूवी में हीरो अपने गर्ल्फ्रेंड की पहले हत्या करता है. उसके बाद कई और लोगों को मौत के घाट उतारता है. उसने हीरो गला दबाकर हत्या करता था. आरोपी टीचर का दावा है कि उसने फिल्म से ही सीखा की गला दबाकर हत्या कैसे की जाती है और किस तरह मरने के दौरान आवाजों को दबाया जाता है.
आरोपी कई दिनों से कर रहा था हत्या की प्लानिंग
आरोपी टीचर ने पुलिस को बताया कि वह कई दिनों से हत्या की प्लानिंग कर रहा था. वारदात से दो दिन पहले उसने घर पर एक मूवी घंटों देखी थी. उसने बताया कि छात्रा को उसने ठीक उसी तरह मारा जैसा फिल्म में दिखाया गया था. उसने पहले फंदा लगाया फिर उसने हाथ पैर बांध दिए. पुलिस का कहना है कि 13 फरवरी को छात्रा की हत्या की गई थी. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए फौन पुलिस टीम एक्टिव हो गई थी. आरोपी ने अपने मोबाइल फोन एक तालाब में फेंक दिया था. फिर साइबर सेल ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले.
पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली थी, लेकिन वह बार-बार अपना लोकेशन चेंज कर रहा था. इस वजह से उसे ट्रेस करने में परेशानी हो रही थी.आरोपी की गाड़ी वारदात को दूसरे दिन पुलिस के हाथ लगी थी. अब आरोपी से पूछताछ के आधार पर पुलिस इस केस की कड़ी से कड़ी जोड़ने की कोशिश कर रही है. 15 मार्च तक चालान पेश किया जा सकता है.
homerajasthan
मूवी देख टीचर ने किया था छात्रा का मर्डर, घंटों बैठकर देखा था एक ही सीन
और पढ़ें