Advertisement

क्या आप खाटूश्यामजी में ऑनलाइन होटल बुक करवा रहे हैं? जरा ठहरिए और पहले यह खबर पढ़ें, कहीं धोखा ना हो जाए...

Edited by:
Agency:Local18
Last Updated:

Khatushyamji News: साइबर ठगों ने अब खाटूश्यामजी भक्तों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है. साइबर ठगों ने यहां एक होटल की फर्जी वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर करीब 8-10 भक्तों को ठग लिया है. अगर आप भी वहा...और पढ़ें

क्या आप खाटूश्यामजी में ऑनलाइन होटल बुक करवा रहे हैं...जरा ठहरिए, जानें वजहखाटूश्यामजी के भक्तों को साइबर ठगों ने लिया निशाने पर.
हाइलाइट्स
  • साइबर ठगों ने खाटूश्यामजी में फर्जी वेबसाइट से ठगी की.
  • होटल लखदातार की फर्जी वेबसाइट से भक्तों को ठगा गया.
  • ऑनलाइन बुकिंग से पहले वेबसाइट की जांच करें.
राहुल मनोहर.

सीकर. साइबर ठगों ने अब जगप्रसिद्ध खाटूश्यामजी की नगरी में भी दस्तक दे दी है. अगर आप खाटूश्यामजी जा रहे और ऑन होटल बुक करवा रहे तो थोड़ा ठहरिये. ऑनलाइन बुकिंग में आप धोखाधड़ी का भी शिकार हो सकते हैं. शातिर साइबर ठगों ने खाटूनगरी में स्थित होटल लखदातार की फर्जी वेबसाइट बना रखी है. कई भक्त झांसे में आकर ऑनलाइन कमरा बुक कराते हैं और ठगी का शिकार हो जाते हैं. होटल लखदातार मंदिर के पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान का है. ठगी का मामला सामने आने पर अब होटल मैनेजर ऋषिकेश ने इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि खाटूश्यामजी मंदिर के पीछे वार्ड 3 में होटल लखदातार है. साइबर ठग इस होटल की फर्जी वेबसाइट बनाकर भक्तों से लाखों रुपए की ठगी कर चुके हैं. भक्त ऑनलाइन कमरा बुक कराने के लिए वेबसाइट पर दिए गए नंबरों पर फोन करते हैं. ऑनलाइन पेमेंट आने पर कमरा बुक होने की बात भक्तों को कही जाती है.

3 दिन में 10 से ज्यादा पीड़ित भक्तों के फोन आए हैं
ऐसे कई भक्त खाटू आने के बाद होटल आते हैं और कहते हैं कि उनका कमरा ऑनलाइन बुक है. जबकि उनके नाम से कोई कमरा हमारे रिकॉर्ड में बुक नहीं होता. पीड़ित भक्तों ने होटल के नाम की वेबसाइट और मोबाइल नंबरों को दिखाया. पिछले 3 दिन में 10 से ज्यादा भक्तों ने फोन भी किया. तब फर्जीवाड़े का पता चला. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
सालभर लगा रहता है श्रद्धालुओं का आना जाना
खाटूश्यामजी का धाम देशभर में प्रसिद्ध है. यहां भले ही वार्षिक लक्खी मेला फाल्गुन में भरता है लेकिन सालभर देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आते हैं. रोजना हजारों श्रद्धालु बाबा के दरबार में मत्था टेकते हैं. श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के साथ ही यहां लग्जरी होटलों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यहां अब साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं. ऐसे में अगर आप खाटूश्यामजी आ रहे हैं और ऑनलाइन होटल बुक करवा रहे हैं तो पहले उसकी वेबसाइट को अच्छी तरह से जांच परख लें और उसके बाद ही आगे बढ़ें.

About the Author

Sandeep Rathore
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
homerajasthan
क्या आप खाटूश्यामजी में ऑनलाइन होटल बुक करवा रहे हैं...जरा ठहरिए, जानें वजह
और पढ़ें