Advertisement

Railway Update: अजमेर-आबूरोड से गुजरने वाली कई ट्रेनें होंगी प्रभावित, आरसीसी बॉक्स डालने के लिए ट्रेेफिक ब्लॉक, जानें रूट डिटेल

Last Updated:

Railway Update: अजमेर मण्डल के मदार-मारवाड जं. रेलखण्ड के बीच धारेश्वर यार्ड में ब्रिज संख्या 579 पर आरसीसी बॉक्स डालने हेतु ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. इस वजह से अजमेर आबूरोड रेलखंड से गुजरने वाली कई ट्रेनें...और पढ़ें

मारवाड़ जंक्शन और मदार स्टेशन के बीच सुधार कामों से ट्रेनों का ट्रैफिक ब्लॉकट्रेन
हाइलाइट्स
  • रेलवे ब्लॉक से प्रभावित होंगी कई ट्रेनें
  • 28 अप्रैल को कई ट्रेनें रहेंगी आंशिक रद्द
  • कुछ ट्रेनें होंगी रिशेड्यूल और डायवर्ट
सिरोही : रेलवे की ओर से मारवाड़ जंक्शन और मंडार के बीच रेलवे ब्लॉक लिए जाने की वजह से ट्रेनों की आवाजाही में परिवर्तन किया गया है. ऐसे में अगर आप भी रेल यात्रा की तैयारी कर रहे हैं, तो रेलवे ब्लॉक की वजह से प्रभावित होने वाली ट्रेनों के बारे में जान लें.

आरसीसी बॉक्स डालने हेतु ट्रेफिक ब्लॉक
अजमेर मंडल के वरिष्ठ जान सम्पर्क निरीक्षक अशोक चौहान ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से अजमेर मण्डल के मदार-मारवाड जं. रेलखण्ड के बीच धारेश्वर यार्ड में ब्रिज संख्या 579 पर आरसीसी बॉक्स डालने हेतु ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. इस वजह से अजमेर आबूरोड रेलखंड से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होगी. इस कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित ट्रेन आंशिक रद्द और रिशेड्यूल होगी.
ये ट्रेनें रहेगी आंशिक रद्द
रेलवे ब्लॉक की वजह से 28 अप्रैल को जयपुर से रवाना होने वाली ट्रेन जयपुर-मारवाड जं. ब्यावर तक ही संचालित होगी. यह ट्रेन ब्यावर-मारवाड जं. स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. वहीं 28 अप्रैल को मारवाड़ जंक्शन से रवाना होने वाली मारवाड जं.-जयपुर ट्रेन मारवाड जं. के स्थान पर ब्यावर से संचालित होगी. यह ट्रेन मारवाड जं.-ब्यावर स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी.

ये ट्रेनें होगी रीशड्यूल
रेलवे ब्लॉक की वजह से 28 अप्रैल को साबरमती से ट्रेन 19411 साबरमती-दौलतपुर चौक अपने निर्धारित समय से 1 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी. वहीं ट्रेन 19401 साबरमती-लखनऊ रेलसेवा 28 अप्रैल को साबरमती से अपने निर्धारित समय से 1 घंटे 15 मिनट देरी से रवाना होगी. वहीं ट्रेन 14701 श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस 27 अप्रैल को श्रीगंगानगर से अपने निर्धारित समय से 4 घंटे देरी से रवाना होगी. 28 अप्रैल को इंदौर से रवाना होने वाली ट्रेन 14802 इंदौर-जोधपुर ट्रेन अजमेर-सोजत रोड के बीच 01 घंटे 15 मिनट रेगुलेट रहेगी. इसके अलावा 28 अप्रैल को दिली सराय से रवाना होने वाली ट्रेन 20938 दिल्ली सराय-पोरबंदर अजमेर-सोजत रोड के मध्य 30 मिनट रेगुलेट रहेगी.
ये ट्रेनें होंगी डायवर्ट
इस रेलवे ब्लॉक की वजह से ट्रेन 15013 जैसलमेर -काठगोदाम 28 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा होकर संचालित होगी. इस रुट पर ये ट्रेन मेडता रोड, डेगाना, मकराना व कुचामन सिटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी. वहीं 27 अप्रैल को ट्रेन 15014, काठगोदाम- जैसलमेर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर होकर संचालित होगी. इस रूट पर यह ट्रेन कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना व मेडता रोड रेलवे स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
homerajasthan
मारवाड़ जंक्शन और मदार स्टेशन के बीच सुधार कामों से ट्रेनों का ट्रैफिक ब्लॉक
और पढ़ें