5 साल में विराट कोहली के लिए सबसे ख़राब 'हैप्पी न्यू इयर'
Agency:News18Hindi
Last Updated:
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली पांच रन बनाकर आउट हो गए.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली पांच रन बनाकर आउट हो गए. पिछले पांच साल में विराट कोहली की साल में सबसे ख़राब शुरुआत है. इसके पहले वह साल की शुरुआत तीन शतक जमाकर कर चुके हैं और उनका न्यूनतम स्कोर 91 रन था.
दक्षिण अफ्रीका की धरती पर इतिहास रचने के इरादे से पहुंचे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए नए साल की शुरुआत कम से कम बल्ले से शानदार नहीं रही. मोर्ने मॉर्केल ने अपनी पहली ही गेंद पर विराट कोहली को विकेटकीपर डी कॉक के हाथों कैच करवा कर टीम इंडिया को करारा झटका दिया.
टीम इंडिया को अपने कप्तान से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह सिर्फ पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 2014 से कैलेंडर ईयर की शुरुआत धमाकेदार अंदाज़ में करने वाले कोहली का पिछले पांच साल में यह सबसे ख़राब आगाज़ साबित हुआ है.
विराट कोहली ने 2017 की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ पुणे वनडे से की थी. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के सामने 351 रन का विशाल टारगेट रखा था. कोहली के 105 गेंदों पर 122 रन की पारी खेल भारत को जीत दिलाने में अहम रोल अदा किया था.
विराट कोहली ने 2017 की तरह 2016 का आगाज़ भी शानदार तरीके से किया था. साल का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में खेलते हुए हुए उन्होंने वनडे में 97 गेंदों पर 91 रन की आक्रमक पारी खेली थी.
2015 में साल की शुरुआत विराट कोहली ने वनडे के बजाए टेस्ट से की थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए टेस्ट में कोहली ने 147 रन की लाजवाब पारी खेली थी.
2014 में भी विराट ने साल की शुरुआत शतक से की थी. विराट ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ नेपियर वनडे में 111 गेंदों पर 123 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें:
भुवनेश्वर कुमार ने माना पहले दिन टीम इंडिया ने लुटाए ज़्यादा रन
बस यूं ही ख़ास नहीं हैं बुमराह, डेब्यू मैच में करते हैं सिर्फ दिग्गजों का शिकार
दक्षिण अफ्रीका की धरती पर इतिहास रचने के इरादे से पहुंचे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए नए साल की शुरुआत कम से कम बल्ले से शानदार नहीं रही. मोर्ने मॉर्केल ने अपनी पहली ही गेंद पर विराट कोहली को विकेटकीपर डी कॉक के हाथों कैच करवा कर टीम इंडिया को करारा झटका दिया.
टीम इंडिया को अपने कप्तान से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह सिर्फ पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 2014 से कैलेंडर ईयर की शुरुआत धमाकेदार अंदाज़ में करने वाले कोहली का पिछले पांच साल में यह सबसे ख़राब आगाज़ साबित हुआ है.
विराट कोहली ने 2017 की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ पुणे वनडे से की थी. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के सामने 351 रन का विशाल टारगेट रखा था. कोहली के 105 गेंदों पर 122 रन की पारी खेल भारत को जीत दिलाने में अहम रोल अदा किया था.
विराट कोहली ने 2017 की तरह 2016 का आगाज़ भी शानदार तरीके से किया था. साल का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में खेलते हुए हुए उन्होंने वनडे में 97 गेंदों पर 91 रन की आक्रमक पारी खेली थी.
2015 में साल की शुरुआत विराट कोहली ने वनडे के बजाए टेस्ट से की थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए टेस्ट में कोहली ने 147 रन की लाजवाब पारी खेली थी.
2014 में भी विराट ने साल की शुरुआत शतक से की थी. विराट ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ नेपियर वनडे में 111 गेंदों पर 123 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें:
भुवनेश्वर कुमार ने माना पहले दिन टीम इंडिया ने लुटाए ज़्यादा रन
बस यूं ही ख़ास नहीं हैं बुमराह, डेब्यू मैच में करते हैं सिर्फ दिग्गजों का शिकार
और पढ़ें