Advertisement

Aiden Markram Profile: जानिए ऐडन मार्करम के आंकड़े, उम्र और रिकॉर्ड

Last Updated:

Aiden Markram Profile: ऐडन मार्करम साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर हैं. वे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भी साउथ अफ्रीका टीम का हिस्सा हैं. ऐडन 24 साल के हैं. Know about Aiden Markram age, stats, photo, birthday, career info, South Africa team.

जानिए ऐडन मार्करम के आंकड़े, उम्र और रिकॉर्डAiden Markram Profile: जानिए ऐडन मार्करम के आंकडें, उम्र और रिकॉर्ड
ऐडन मार्करम का पूरा नाम ऐडन काइल मार्करम है. उनका जन्म साउथ अफ्रीका में सेंचुरियन में 4 अक्टूबर, 1994 को हुआ. 24 साल के ऐडन मुख्य रूप से दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. साथ ही वह दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करते हैं.

अन्य टीमें :
ऐडन साउथ अफ्रीका के अलावा साउथ अफ्रीका ए, साउथ अफ्रीका अंडर -19, टाइटन्स टीम का हिस्सा रहे हैं

करियर प्रोफाइल
बतौर बल्लेबाज : ऐडन ने अभी तक के कैरियर में 18 वनडे मुकाबले खेले हैं. इनमें उन्होंने कुल 503 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 29.58 रहा उनका उच्चतम स्कोर 67* है.

बतौर गेंदबाज : साउथ अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने गेंदबाज के तौर पर 2 विकेट चटकाए हैं. उनका गेंदबाजी औसत 28.00 है. ऐडन का इकोनॉमी रेट 7.00 का है. उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 2/18 है.

ऐडन ने 22 अक्टूबर , 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ ईस्ट लंदन में वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया था. उन्होंने अपना आखिरी वनडे 16 मार्च 2019 को श्रीलंका के खिलाफ केपटाउन में खेला था.

ऐडन मार्करम : साउथ अफ्रीका के इस क्रिकेटर का प्रोफाइल 30 मई तक अपडेट किया गया है.

क्रिकेट विश्व कप 2019
मैच 1
मैच 2
मैच 3
मैच 4
मैच 5
homesports
जानिए ऐडन मार्करम के आंकड़े, उम्र और रिकॉर्ड
और पढ़ें