विराट कोहली का नंबर किस नाम से है अनुष्का शर्मा के फोन में सेव? पति परमेश्वर...ओजी... सुनिए जी, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
Written by:
Last Updated:
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. सोशल मीडिया पर इस कपल से जुड़ी कोई भी तस्वीर या वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो जाता है. अब विराट और अनुष्का का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्होंने क्रिकेटर का नंबर अपने फोन में किस नाम से सेव किया हुआ है.

नई दिल्ली. टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने हाल ही में बेंगलुरु में एक स्पोर्ट्स इवेंट में शिरकत की. इस इवेंट के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जो काफी मजेदार भी हैं. ऐसे हीएक वीडियो में अनुष्का शर्मा ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने फोन में विराट कोहली का नंबर किस नाम से सेव किया हुआ है. हालांकि, इसमें एक ट्विस्ट है. और यह ट्विस्ट यह है कि कपल को इस इवेंट में पूछे गए सभी सवालों के जवाब गलत देने थे.
जब होस्ट ने विराट कोहली से उनका नाम पूछा तो उन्होंने मजाक में जवाब दिया- ‘गजोधर’. इसके बाद होस्ट ने अनुष्का शर्मा से पूछा कि उन्होंने अपने पति का नंबर फोन में किस नाम से सेव किया हुआ है तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया, ‘पति परमेश्वर’. इसके आगे अनुष्का ने जारी रखा, ”ओजी और सुनिए जी.” विराट कोहली से भी ऐसा ही सवाल पूछा गया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘डॉर्लिंग’. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के जवाबों को सुनकर लोग हैरान रह गए और उन्होंने प्यारा रिएक्शन दिया. दर्शकों के रिएक्श पर विराट कोहली ने कहा, ”ये गलत जवाब है भाई, सही जवाब मैं तुमको ना बताऊंगा यहां”. विराट कोहली की यह बात सुनकर दर्शकों के साथ-साथ अनुष्का शर्मा भी अपनी हंसी नहीं रोक पाईं.
इस इवेंट के दौरान अनुष्का शर्मा ने अपनी दूसरी फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ का एक डायलॉग बोला. जिस पर विराट कोहली ने रणवीर सिंह के स्टाइल में जवाब देकर सबको हैरान कर दिया. अनुष्का शर्मा ने कहा, ”प्यार, व्यापार की जोड़ी कभी नहीं बैठती. ना भैया, मैं तो सिंगल ही बेस्ट हूं.” इस पर विराट कोहली ने तुरंत जवाब दिया, ”बिजनेस कर ले मेरे साथ, ब्रेड पकौड़े की कसम. कभी धोखा नहीं दूंगा.”
इस दौरान अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के सेलिब्रेशन के अंदाज की भी नकल करके दिखाई. अनुष्का ने स्टेज पर जोर से कूदी और चिल्लाने लगी. इसके बाद उन्होंने कहा कि कई बार विराट कोहली बॉलर से भी ज्यादा एक्साइटेड हो जाते हैं. इस पर विराट कोहली कहते हैं, ”चल बैठ जा, बड़ी शर्म आती है बाद में.”
Fun moments between Virat Kohli and Anushka Sharma.Anushka imitating Virat’s celebration was the best! pic.twitter.com/e3ono4oXlG— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 27, 2023
बता दें कि हाल ही में अनुष्का शर्मा ने 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर डेब्यू किया. ‘रब ने बना दी जोड़ी’ की एक्ट्रेस ने एक ऑफ-शोल्डर आइवरी रिचर्ड क्विन कॉउचर गाउन पहना था और इसे जियानवितो रॉसी की हील्स के साथ पेयर किया था. सिनेमा में महिलाओं को सम्मानित करने के लिए अनुष्का कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में मौजूद हैं. उनके साथ लोकप्रिय अभिनेता केट विंसलेट भी शामिल होंगी.
वहीं, विराट कोहली भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए इंग्लैंड पहुंच चुके हैं. भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 से 11 जून तक आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है. विराट कोहली आईपीएल 2023 के दौरान शानदार फॉर्म में थे. वह अपनी इस फॉर्म को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप में भी जारी रखना चाहेंगे.
About the Author
मृदुला भारद्वाज
करीब 10 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट और फुटबॉल के साथ-साथ साहित्य और फिल्मों में रुचि. सितंबर 2020 से न्यूज18हिंदी में चीफ सब एडिटर के तौर पर कार्यरत. स्पोर...और पढ़ें
करीब 10 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट और फुटबॉल के साथ-साथ साहित्य और फिल्मों में रुचि. सितंबर 2020 से न्यूज18हिंदी में चीफ सब एडिटर के तौर पर कार्यरत. स्पोर... और पढ़ें
और पढ़ें