Advertisement

'बाकी खिलाड़ी बच्‍चों के साथ खेल लें तो भी कोहली जैसे रन नहीं बना सकते'

Last Updated:

भारत ने कप्‍तान विराट कोहली के नाबाद अर्धशतक (72) के बूते दूसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया.

'बाकी खिलाड़ी बच्‍चों के साथ खेल लें तो भी कोहली जैसे रन नहीं बना सकते'भारतीय कप्तान विराट कोहली
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ मोहाली टी20 (Mohali T20) मुकाबले में भारत (India) की जीत में अहम योगदान देकर तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) काफी खुश हैं. उन्‍होंने इस मैच में गेंदबाजी की शुरुआत करने के साथ ही डेथ ओवर्स में भी जिम्‍मेदारी संभाली. मैच के बाद उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करना आसान लगा. उन्‍होंने बताया, 'मुझे डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करना आसान लगा क्‍योंकि पावरप्‍ले में केवल दो ही फील्‍डर 30 गज के दायरे के बाहर होते हैं. हालांकि पावरप्‍ले के बाद 5 फील्‍डर बाहर होते हैं. इसलिए मुझे डेथ ओवर्स आसान लगे.' चाहर ने अपने कोटे के 4 ओवर में 22 रन दिए और 2 विकेट निकाले.

3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे भारत
बता दें कि भारत (India) ने कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) के नाबाद अर्धशतक (72) के बूते दूसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया. भारत को जीत के लिए 150 रन का लक्ष्‍य मिला था जिसे उसने 3 विकेट गंवाकर 19 ओवर में हासिल कर लिया. भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली. धर्मशाला में पहला टी20 मुकाबला बारिश ने धो दिया था. सीरीज का आखिरी मैच 22 सितंबर को बेंगलुरु में एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में खेला जाएगा.

दीपक चाहर और विराट कोहली विकेट लेने का जश्‍न मनाते हुए.



नेक्‍स्‍ट लेवल प्‍लेयर हैं कोहली
दीपक चाहर ने कप्‍तान कोहली की जमकर तारीफ की. उन्‍होंने कोहली को नेक्‍स्‍ट लेवल प्‍लेयर बताया. मैच के बाद पत्रकारों से बातचीत में कोहली ने कहा, 'मैं बैठा हुआ बात कर रहा था और मैं यह कह रहा था कि बाकी कोई प्‍लेयर अंडर 16 की टीम के साथ भी लगातार खेल ले तो भी इतने रन नहीं बना सकता. पता नहीं विराट भैया इतने रन कैसे बना लेते हैं और वह भी इस कंसिस्‍टेंसी से. वह नेक्‍स्‍ट लेवल खिलाड़ी हैं. आज जो बैटिंग कर रहे थे वह क्‍लास थी.'



 




View this post on Instagram




 

A post shared by Team India (@indiancricketteam) on




आईपीएल ने बढ़ाया आत्‍मविश्‍वास
दीपक चाहर आईपीएल में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के लिए खेलते हैं और इसके लिए अच्‍छा प्रदर्शन करने के बाद उन्‍हें टीम इंडिया में मौका मिला है. उन्‍होंने कहा कि आईपीएल से उन्‍हें काफी आत्‍मविश्‍वास मिला है. चाहर ने बताया, 'जब भी आप मैच में अच्‍छा करते हैं तो आपको आत्‍मविश्‍वास मिलता है. और आईपीएल से जो आत्‍मविश्‍वास मिला उससे फायदा हुआ.'

'मेरे लिए हर मैच आखिरी मैच'
2020 में होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप से जुड़े सवाल पर चाहर ने कहा, 'अभी इसमें एक साल का वक्‍त है और मैं ज्‍यादा आगे की नहीं सोचता. मैं प्रत्‍येक मैच को आखिरी मैच की तरह खेलता हूं. इस समय इंडियन क्रिकेट टॉप पर है और यदि आपको जगह बनानी है तो आपको बहुत अच्‍छा करना होगा और वह भी हर मैच में क्‍योंकि कंपीटिशन बहुत ज्‍यादा है.'

स्‍टीव स्मिथ के कोच ऑस्‍ट्रेलिया पर बरसे, बोले- वह अगर भारत में होता तो...

विराट कोहली कमर दर्द के बावजूद बल्लेबाजी करने उतरे और कर दिए ये कमाल

homesports
'बाकी खिलाड़ी बच्‍चों के साथ खेल लें तो भी कोहली जैसे रन नहीं बना सकते'
और पढ़ें