IND vs AUS: डेब्यू टेस्ट में 45 रनों की पारी खेलने वाले शुभमन गिल ने बनाया ये खास रिकॉर्ड
Agency:News18Hindi
Last Updated:
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) के दूसरे दिन टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर 82 रनों की बढ़त ले ली है.

नई दिल्ली. मेलबर्न में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया (India VS Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के शतक की बदौलत टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 277 रन बना लिए हैं. रहाणे ने रवींद्र जडेजा (नाबाद 40) के साथ छठे विकेट लिए शतकीय साझेदारी निभाकर टीम इंडिया को मुश्किल परिस्थितियों से निकाला. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा डेब्यू टेस्ट खेल शुभमन गिल ने आकर्षक 45 रनों की पारी खेली. भारत ने पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 195 रनों पर समेट दिया था और इस तरह से टीम इंडिया को अब तक 82 रन की लीड मिल चुकी है.
शुभमन गिल ने बनाया ये खास रिकॉर्ड
अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे 21 वर्षीय शुभमन गिल ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 65 गेंद की अपनी पारी में कुछ उम्दा शॉट लगाए. वह ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए डेब्यू टेस्ट पर तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उनके ओपनिंग पार्टनर मयंक अग्रवाल 2018 में डेब्यू टेस्ट में 76 का स्कोर बनाकर शीर्ष पर हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर दत्तू पडकर दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने दिसंबर 1947 में सिडनी में अपने पहले टेस्ट में 51 रन बनाए थे.
मैच का दूसरा दिन कप्तान रहाणे के नाम
विराट कोहली की अनुपस्थिति में रहाणे आगे बढ़कर टीम इंडिया का नेतृत्व करते हुए नजर आ रहे हैं. वह अभी 104 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. रहाणे ने अब तक 200 गेंदों का सामना करके 12 चौके लगाये हैं. आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी कर रहे रहाणे ने मैच के दूसरे दिन अपने करियर का 12वां टेस्ट शतक पूरा किया. वह ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर शतक जड़ने वाले पांचवें भारतीय कप्तान बने. रहाणे ने हनुमा विहारी (21) के साथ 52 और ऋषभ पंत (29) के साथ 57 रन की दो अर्धशतकीय साझेदारियां की जिससे टीम को संभलने में मदद मिली.
यह भी पढ़ें:
INDvsAUS: ऋषभ पंत को आउट कर स्टार्क और पेन ने बनाए ये खास रिकॉर्ड
IND vs AUS: भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं वॉर्नर, ऑस्ट्रेलियाई कोच ने दिया बड़ा अपडेट
रहाणे ने जीवनदान का फायदा उठाया
ऑस्ट्रेलिया ने 80 ओवर पूरे होने के बाद नई गेंद ली. रहाणे तब 73 रन पर खेल रहे थे. मिचेल स्टार्क को नई गेंद से पहले ओवर में ही रहाणे का विकेट मिल जाता लेकिन स्टीव स्मिथ ने कैच छोड़ दिया. भारतीय कप्तान को शतक पूरा करने के बाद भी स्टार्क की शार्ट पिच गेंद पर फिर से जीवनदान मिला. इस बार ट्रेविस हेड कैच नहीं लपक पाये जिसके बाद बारिश के कारण दिन का खेल जल्दी समाप्त कर दिया गया.
शुभमन गिल ने बनाया ये खास रिकॉर्ड
अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे 21 वर्षीय शुभमन गिल ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 65 गेंद की अपनी पारी में कुछ उम्दा शॉट लगाए. वह ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए डेब्यू टेस्ट पर तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उनके ओपनिंग पार्टनर मयंक अग्रवाल 2018 में डेब्यू टेस्ट में 76 का स्कोर बनाकर शीर्ष पर हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर दत्तू पडकर दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने दिसंबर 1947 में सिडनी में अपने पहले टेस्ट में 51 रन बनाए थे.
मैच का दूसरा दिन कप्तान रहाणे के नाम
विराट कोहली की अनुपस्थिति में रहाणे आगे बढ़कर टीम इंडिया का नेतृत्व करते हुए नजर आ रहे हैं. वह अभी 104 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. रहाणे ने अब तक 200 गेंदों का सामना करके 12 चौके लगाये हैं. आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी कर रहे रहाणे ने मैच के दूसरे दिन अपने करियर का 12वां टेस्ट शतक पूरा किया. वह ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर शतक जड़ने वाले पांचवें भारतीय कप्तान बने. रहाणे ने हनुमा विहारी (21) के साथ 52 और ऋषभ पंत (29) के साथ 57 रन की दो अर्धशतकीय साझेदारियां की जिससे टीम को संभलने में मदद मिली.
यह भी पढ़ें:
INDvsAUS: ऋषभ पंत को आउट कर स्टार्क और पेन ने बनाए ये खास रिकॉर्ड
IND vs AUS: भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं वॉर्नर, ऑस्ट्रेलियाई कोच ने दिया बड़ा अपडेट
रहाणे ने जीवनदान का फायदा उठाया
ऑस्ट्रेलिया ने 80 ओवर पूरे होने के बाद नई गेंद ली. रहाणे तब 73 रन पर खेल रहे थे. मिचेल स्टार्क को नई गेंद से पहले ओवर में ही रहाणे का विकेट मिल जाता लेकिन स्टीव स्मिथ ने कैच छोड़ दिया. भारतीय कप्तान को शतक पूरा करने के बाद भी स्टार्क की शार्ट पिच गेंद पर फिर से जीवनदान मिला. इस बार ट्रेविस हेड कैच नहीं लपक पाये जिसके बाद बारिश के कारण दिन का खेल जल्दी समाप्त कर दिया गया.
और पढ़ें