IND vs AUS, 2nd T20 Highlights: रोहित शर्मा की कप्तानी पारी के दम पर भारत ने सीरीज में की बराबरी
India vs Australia, 2nd T20 Highlights: भारत ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. मुकाबला 8-8 ओवर का खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने 8 ओवर के मैच में 5 विकेट पर 90 रन बनाए. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ...और पढ़ें

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से रखे गए 91 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 4 गेंद बाकी रहते 4 विकेट पर 92 रन बनाए.
भारत को जीत के लिए 6 गेंद में चाहिए 9 रन
भारतीय टीम को जीत के लिए 6 गेंदों पर 9 रन की दरकार है. रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है. भारत ने 7 ओवर में 3 विकेट पर 82 रन बना लिए हैं.
भारत का 5 ओवर में स्कोर 58/3
भारतीय टीम ने 5 ओवर में 3 विकेट पर 58 रन बना लिए हैं. उसे जीत के लिए अब 18 गेंदों पर 33 रन की दरकार है. रोहित और हार्दिक पंड्या की जोड़ी क्रीज पर है.
भारत को तीसरा झटका, विराट के बाद सूर्यकुमार भी आउट
भारत ने पांचवें ओवर में लगातार दो गेंदों पर विराट कोहली और सूर्यकुमार के विकेट गंवा दिए. एडम जांपा ने इस ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर विराट और सूर्यकुमार को आउट किया. विराट 11 रन बनाकर आउट हुए वहीं सूर्यकुमार खाता भी नहीं खोल सके.
टीम इंडिया की फिफ्टी
भारत ने चार ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है.
भारत को पहला झटका, राहुल 10 रन बनाकर आउट
भारतीय टीम ने तीन ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 40 रन बना लिए हैं. केएल राहुल को 10 रन के निजी स्कोर पर एडम जांपा ने बोल्ड किया. रोहित और विराट कोहली की जोड़ी मोर्चे पर है.
भारत की विस्फोटक शुरुआत, 1 ओवर में स्कोर 20/0
भारत ने 91 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए धमाकेदार शुरुआत की है. केएल राहुल और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी एक ओवर में 20 रन बटोर लिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 91 रन का लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया ने 8 ओवर के मैच में भारत के सामने 91 रन का लक्ष्य रखा है. मैथ्यू वेड ने 20 गेंदों पर नाबाद 43 रन बनाए जबकि कप्तान एरॉन फिंच 31 रन बनाकर आउट हुए. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे अधिक 2 विकेट चटकाए.
ऑस्ट्रेलिया का 6 ओवर में स्कोर 59/4
ऑस्ट्रेलिया ने 6 ओवर में 59 रन पर 4 विकेट गंवा दिए हैं. मैथ्यू वेड और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ क्रीज पर मौजूद हैं.
ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका, फिंच भी आउट
जसप्रीत बुमराह ने कप्तान एरॉन फिंच को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया. फिंच 31 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया ने 46 रन के कुल स्कोर पर फिंच का विकेट गंवाया.
ऑस्ट्रेलिया का 4 ओवर में स्कोर 34/3
ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती 4 ओव में 34 रन पर 3 विकेट गंवा दिए हैं. कप्तान एरॉन फिंच 24 रन बनाक खेल रहे हैं जबकि मैथ्यू वेड 4 रन बनाकर नाबाद हैं.
अक्षर ने भारत को दिलाई तीसरी सफलता
अक्षर पटेल ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई है. खतरनाक बल्लेबाज टिम डेविड को अक्षर ने 2 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया.
ऑस्ट्रेलिया के 2 ओवर में स्कोर 19/2
ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती 2 ओवर में 19 रन पर दो विकेट गंवा दिए हैं. कैमरन ग्रीन रन आउट हुए जबकि मैक्सवेल को अक्षर पटेल ने खाता भी नहीं खोलने दिया.
फैंस के लिए गुड न्यूज, 9:15 पर होगा टॉस, 9:30 बजे शुरू होगा असल रोमांच
फैंस के लिए गुड न्यूज निकलकर सामने आया है. अंपायर्स का कहना है कि मैदान में काफी सुधार हुआ है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आठ-आठ ओवर का खेला जाएगा. इस दौरान पावरप्ले दो ओवर का होगा. एक गेंदबाज ज्यादा से ज्यादा दो ओवर कर सकता है. टॉस के लिए मैदान में दोनों टीमों के कप्तान 9:15 पर आएंगे. मैच का असल रोमांचक 15 मिनट बाद यानी 9:30 बजे शुरू होगा.
अंपायर्स अब भी असंतुष्ट, 8:45 पर होगा अगला निरीक्षण
मैदानी अंपायर्स का कहना है कि मैदान का एक हिस्सा पूरी तरह सूखा नहीं है. यह हिस्सा उपर से तो दिखने में सुखा लग रहा है, लेकिन नीचे से पूरी तरह सुखा नहीं है. ऐसे में खिलाड़ियों के चोटिल होने का खतरा बना हुआ है. अंपायर्स ने दूसरी बार निरीक्षण के बाद फैसला लिया है कि पहली गेंद 9:46 बजे से पहले नहीं डाली गई तो मैच को रद्द कर दिया जाएगा. अगला निरीक्षण अब 8:45 पर होगा.
पिच के हालात से अंपायर खुश नहीं, अगला निरीक्षण रात आठ बजे
मैदान का अंपायरों ने निरीक्षण किया है. हालांकि वह हालात से खुश नहीं है. ऐसे में अगला निरीक्षण रात आठ बजे किया जाएगा.
शाम 7 बजे किया जाएगा मुआयना
नागपुर में आउटफील्ड गीली होने की वजह से टॉस में देरी हो रही है. मैदानी अंपायर शाम सात बजे पिच का मुआयना करेंगे.
आउटफील्ड गीली होने के कारण टॉस में हो रही है देरी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज नागपुर में खेला जा रहा है. हालंकि आउटफील्ड गीली होने की वजह से टॉस अपने समयानुसार नहीं हो पाया है. इस मुकाबले से जुड़ी पल पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए हमारे साथ.
नमस्कार
न्यूज 18 हिंदी के खेल लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दूसरा टी20 मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले से जुड़ी पल पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए हमारे साथ.