Advertisement

मैच में 8 विकेट और बल्लेबाजी में फिफ्टी, फिर भी अश्विन को है इस बात का अफसोस

Agency:Pradesh18
Last Updated:

मैच में आठ विकेट, पहली पारी में अर्धशतक और 246 रनों से जीत. इसके बावजूद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज आर अश्विन को एक बात का बड़ा अफसोस हैं.

मैच में 8 विकेट और बल्लेबाजी में फिफ्टी, फिर भी अश्विन को है इस बात का अफसोस
मैच में आठ विकेट, पहली पारी में अर्धशतक और 246 रनों से जीत. इसके बावजूद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज आर अश्विन को एक बात का बड़ा अफसोस हैं.

दरअसल, मैच में कमाल का प्रदर्शन करने वाले अश्विन दूसरी पारी में सिर्फ सात रन बनाकर आउट हो गए. अश्विन के आउट होने के बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई थी और पूरी पारी 204 रन बनाकर सिमट गई.

ये भी पढ़ें- विशाखापट्नम में भारत ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को 246 रनों से दी करारी मात


मैच के बाद इंटरव्यू में अश्विन ने कहा, 'मैं अच्छी बल्लेबाज कर रहा था. मुझमें काफी आत्मविश्वास भी था. मुझे इस बात का अफसोस है कि मैं एक खराब शॉट खेलकर आउट हो गया.'

अश्विन ने कहा कि वह अपनी बल्लेबाजी पर काफी मेहनत कर रहे है. इस वजह से खराब शॉट खेलने और टीम के लिए मुश्किल वक्त पर आउट होने का अफसोस हो रहा है.

अश्विन ने अपने साथी खिलाड़ी और पदार्पण खेल रहे जयंत यादव की दिल खोलकर तारीफ की. अश्विन और जयंत ने पहली पारी में 64 रन की अहम साझेदारी की.

ये भी पढ़ें- 'सत्ते पर सत्ता' का दांव कुक को पड़ा भारी, अपने ही जाल में फंस गए ऐसे


अश्विन ने जयंत की बल्लेबाजी के अलावा उनकी गेंदबाजी और खेल को लेकर एप्रोच की भी सराहना की है.

विराट कोहली और चेतश्वर पुजारा के शतक के अलावा अश्विन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने पहली पारी में 405 रन बनाए थे. जवाब में अश्विन के पांच विकेट की मदद से भारत ने इंग्लैंड टीम को 205 रन पर ढेर कर दिया था.

पहली पारी में 200 रन की बढ़त लेने के बाद भारत की दूसरी पारी 205 रन पर सिमट गई थी. भारत के लिए दूसरी पारी में विराट कोहली ने सर्वाधिक 81 रन बनाए थे. मैच के अंतिम दिन भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की टीम 158 रनों पर ढेर कर दी.
homesports
मैच में 8 विकेट और बल्लेबाजी में फिफ्टी, फिर भी अश्विन को है इस बात का अफसोस
और पढ़ें