केन विलियम्सन ने अचानक न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी. उनके अलावा इस साल कई खिलाड़ी कप्तानी छोड़ चुके हैं. (Kane Williamson instagram)
नई दिल्ली. वैसे, तो क्रिकेट में वर्कलोड की बात बीते कई सालों से हो रही है. लेकिन, इस साल टीम इंडिया का इससे काफी सामना हुआ. वर्कलोड के कारण इस साल टीम इंडिया को कई बार कप्तान बदलने पड़े. टी20 और वनडे में यह ज्यादा हुआ. ऐसा नहीं है कि सिर्फ टीम इंडिया के खिलाड़ी ही वर्कलोड से परेशान हैं. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने इसी बात का हवाला देकर गुरुवार को टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी.
2016 में ब्रैंडन मैकुलम के कप्तानी छोड़ने के बाद विलियम्सन ने इन सालों में न्यूजीलैंड के लिए 40 टेस्ट में कप्तानी की. उनकी कप्तानी में टीम ने 22 टेस्ट जीते, 10 हारे और 8 मैच ड्रॉ रहे. विलियम्सन की अगुआई में ही न्यूजीलैंड की टीम पिछले साल पहली बार आयोजित हुई विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की विजेता बनी थी.
न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद विलियम्सन ने कहा, ‘कप्तानी मैदान पर और मैदान के बाहर अतिरिक्त वर्कलोड साथ लेकर आती है और करियर के इस पड़ाव पर मुझे लगता है कि यह इस फ़ैसले को लेने का सही समय है.’ यानी विलियम्सन ने वर्कलोड के कारण कप्तानी छोड़ी.
युवराज के बाद Arjun Tendulkar … सख्त मिजाज Yograj Singh ने ऐसे बदली तकदीर
वो पहले खिलाड़ी नहीं, जिसने इस साल कप्तानी छोड़ी. उनके अलावा कई खिलाड़ियों को अलग-अलग वजहों से या तो कप्तानी छोड़नी पड़ी या वो खुद ही हट गए. किसी पर लगातार हार के कारण कप्तानी छोड़ने का दबाव था. किसी का खेल ही कप्तानी के साथ आने वाले दबाव से बिखर रहा था तो किसी ने क्रिकेट को अलविदा कहने के साथ यह जिम्मेदारी छोड़ दी. यानी कुल मिलाकर यह साल कप्तानों पर भारी ही रहा.
रूट ने इंग्लैंड की टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी
इंग्लैंड की टीम इस साल भले ही टी20 की विश्व चैंपियन बनी और टेस्ट में भी बेस्ट नजर आ रही है. कम से कम जिस तरह के आक्रामक तेवर से इंग्लिश टीम टेस्ट खेल रही है, उसे देखकर तो यही लग रहा है. बेन स्टोक्स और टेस्ट टीम के नए कोच ने जिम्मेदारी संभालने के 6 महीने में इंग्लैंड टीम का कायापलट कर दिया है. लेकिन, इस साल के पहले 6 महीने इंग्लिश टीम के लिए अच्छे नहीं रहे. इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 टेस्ट की एशेज सीरीज में 4-0 से मात दी. इसके बाद इंग्लैंड को वेस्टइंडीज में सीरीज गंवानी पड़ी. हार पर हार झेलने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट में भूचाल आ गया और कोच क्रिस सिल्वरवुड की छुट्टी के बाद जो रूट को अप्रैल महीने में टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़नी पड़ी.
स्टोक्स ने कप्तान बनते इंग्लिश टीम का कायापलट किया
इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में इंग्लैंड कोई मैच नहीं जीत पाया था. इसके बाद से ही रूट की कप्तानी खतरे में थी. लेकिन, उन्होंने यह जिम्मेदारी संभाले रखने की इच्छा जताई थी. उन्हें वेस्टइंडीज में दूसरा मौका दिया गया. लेकिन, यहां भी इंग्लिश टीम हार गई. इसके बाद उन्हें कप्तानी छोड़नी पड़ गई. रूट ने एलिएस्टर कुक के बाद 2017 में इंग्लैंड की टेस्ट टीम की कमान संभाली थी. उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने 66 टेस्ट में से 27 जीते और 26 में टीम को हार का सामना करना पड़ा और 11 ड्रॉ रहे थे. लेकिन, जैसे ही बेन स्टोक्स इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बने, टीम दोबारा जीत की पटरी पर लौट आई और इस साल जून से अब तक 9 में से 8 टेस्ट जीते हैं.
मोर्गन ने भी अचानक लिया संन्यास
रूट के टेस्ट टीम के कप्तानी छोड़ने के 2 महीने बाद यानी जून में ऑयन मोर्गन ने भी इंग्लैंड की वनडे और टी20 की कप्तानी छोड़ने के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया. 35 साल के मोर्गन ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप तक इंग्लैंड के कप्तान बने रहना चाहते थे. लेकिन, बीते 18 महीने से ना तो फिटनेस और ना ही फॉर्म उनका साथ दे रहा था. इसी वजह से मोर्गन को अपना इरादा बदलना पड़ा और उन्होंने संन्यास ले लिया. इसके बाद जोश बटलर को इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर टीम की कप्तानी सौंपी गई और महज 5 महीने में ही उन्होंने इंग्लैंड को टी20 का विश्व चैंपियन बना दिया.
IND vs BAN: 4 पारी और 1000 रन, क्या कोहली बन सकेंगे नंबर-1? बाबर आजम का टॉप पर रहना तय
पोलार्ड भी चले मोर्गन की राह
जिस तरह मोर्गन ने अचानक इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के साथ संन्यास लिया. ठीक ऐसा ही कुछ वेस्टइंडीज में भी हुआ. कायरान पोलार्ड इस साल की शुरुआत में वेस्टइंडीज की वनडे और टी20 दोनों टीमों की कप्तानी संभाल रहे थे. लेकिन, अप्रैल में आईपीएल के बीच उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. उस समय भी वेस्टइंडीज की वनडे और टी20 के कप्तान वही थे. लेकिन, पोलार्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहते हुए इस जिम्मेदारी से किनारा कर लिया. उनके बाद निकोलस पूरन को वेस्टइंडीज की लिमिटेड ओवर टीम का कप्तान बनाया गया है. लेकिन, इस साल टी20 विश्व कप के क्वालिफाइंग राउंड से ही वेस्टइंडीज हारकर बाहर हो गई. इसके बाद पूरन ने भी कप्तानी छोड़ दी.
हक ने भी छोड़ी बांग्लादेश की टेस्ट टीम की कप्तानी
बांग्लादेश की क्रिकेट टीम भी इससे बची नहीं रह पाई. इस साल जून में मोमिनुल हक ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. उन्होंने बल्लेबाजी पर फोकस करने के इरादे से कप्तानी से इस्तीफा दिया था. कप्तानी छोड़ने से पहले उन्होंने 6 टेस्ट में कुल 162 रन बनाए थे. मोमिनुल हक ने श्रीलंका के खिलाफ मई में हुई घरेलू टेस्ट सीरीज में भी फीका प्रदर्शन किया था. उन्होंने 3 पारियों में सिर्फ 11 रन ही बनाए थे. बांग्लादेश को 0-1 से सीरीज गंवानी पड़ी थी. यानी कुल मिलाकर यह साल कप्तानों पर भारी ही रहा.
.
Tags: Ben stokes, Bye Bye 2022, Eoin Morgan, Joe Root, Kane williamson, Kieron Pollard, Year Ender
स्टार गोल्ड पर 'पठान' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर! 300 फैंस ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, किया आइकॉनिक पोज
Iga Swiatek wins French Open: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा
विराट कोहली ने स्मिथ की ली फिरकी, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज भी रहा शांत, स्टीव ने भी मानी गलती