INDvsNZ : कद को लेकर घूरते थे लोग, पिता ने कहा-एक दिन तुम मशहूर हो जाओगे, और अब विराट का...
Agency:भाषा
Last Updated:
न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ भारतीय टीम (Indian Team) ने वेलिंगटन टेस्ट (Wellington Test) के पहले दिन पांच विकेट खोकर 122 रन बना लिए हैं.

वेलिंगटन. छह फुट आठ इंच लंबे न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) को जब लोग घूरकर देखते थे तो उन्हें बड़ा अजीब लगता था लेकिन उनके पिता माइकल को पता था कि उनका बेटा एक दिन जरूर नाम रोशन करेगा. न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले काइल ने अपने पिता की अपेक्षाओं पर खरे उतरते हुए पहले ही दिन विराट कोहली (Virat Kohli) और चेतेश्वर पुजारा जैसे अनुभवी बल्लेबाजों के विकेट लिए. उनके पिता माइकल ने कहा कि कद की वजह से स्कूल में लोग काइल को घूरकर देखते थे. उसे बड़ा अजीब लगता था. मैं उससे इतना ही कहता था कि यदि वे तुम्हे घूर रहे हैं तो तुम एक दिन जरूर मशहूर बनोगे.
ऑकलैंड के मैकेनिकल इंजीनियर माइकल ने अपने बेटे का टेस्ट डेब्यू दर्शक दीर्घा में बैठकर देखा. उन्होंने उम्मीद जताई है कि उनका बेटा लंबे समय तक देश के लिए खेलेगा. काइल ने 17 वर्ष की उम्र तक बास्केटबाॅल खेला, लेकिन उसके बाद क्रिकेटर बन गए.
कोहली का विकेट बहुत बड़ा
टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले दिन में विराट कोहली (Virat Kohli) और चेतेश्वर पुजारा के विकेट लेना काइल जैमीसन के लिए किसी सपने से कम नहीं था और उनका मानना है कि पिछले कुछ सप्ताह उनके लिए किसी ‘ख्वाब’ की तरह ही रहे हैं. न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले जैमीसन ने तीन विकेट चटकाए. छह फुट आठ इंच लंबे इस गेंदबाज ने कहा कि मुझे यकीन नहीं हो रहा. पिछले कुछ सप्ताह सपने जैसे रहे हैं. मैं अपने और टीम के लिए बहुत खुश हूं. उन्होंने कहा कि कोहली बेहतरीन बल्लेबाज है और भारत के लिए महत्वपूर्ण भी. उनका विकेट लेना बड़ी उपलब्धि थी. शुरुआत में ही दो विकेट लेना काफी खास था.
अतिरिक्त उछाल बनी ताकत
काइल की गेंदों को मिलने वाली अतिरिक्त उछाल उनकी ताकत रही है. उन्होंने कहा कि मैं सरलता में विश्वास रखता हूं. मेरा काम उन्हें खेलने पर मजबूर करना है और अतिरिक्त उछाल उन्हें आगे लाती है. गति , उछाल और स्विंग से काफी मदद मिल रही है जिससे मेरा काम आसान हो गया. लंबे कद के कारण वह दूसरे सीम गेंदबाजों की तुलना में अधिक मुकम्मिल गेंद डाल पाते हैं जिस पर उन्होंने पुजारा और हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को भी आउट किया. उन्होंने कहा कि अपने कद की वजह से मैं फुल लेंथ डाल सकता हूं. इससे बल्लेबाजों को फ्रंटफुट पर आना ही पड़ता है.
पार्थिव पटेल ने बनाए 11 हजार रन, चार साल बाद किया ये कारनामा
श्रेयस अय्यर ने अपने कप्तान पर किया बड़ा कमेंट,विराट कोहली के घुंघरू टूट गए...
ऑकलैंड के मैकेनिकल इंजीनियर माइकल ने अपने बेटे का टेस्ट डेब्यू दर्शक दीर्घा में बैठकर देखा. उन्होंने उम्मीद जताई है कि उनका बेटा लंबे समय तक देश के लिए खेलेगा. काइल ने 17 वर्ष की उम्र तक बास्केटबाॅल खेला, लेकिन उसके बाद क्रिकेटर बन गए.
कोहली का विकेट बहुत बड़ा
टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले दिन में विराट कोहली (Virat Kohli) और चेतेश्वर पुजारा के विकेट लेना काइल जैमीसन के लिए किसी सपने से कम नहीं था और उनका मानना है कि पिछले कुछ सप्ताह उनके लिए किसी ‘ख्वाब’ की तरह ही रहे हैं. न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले जैमीसन ने तीन विकेट चटकाए. छह फुट आठ इंच लंबे इस गेंदबाज ने कहा कि मुझे यकीन नहीं हो रहा. पिछले कुछ सप्ताह सपने जैसे रहे हैं. मैं अपने और टीम के लिए बहुत खुश हूं. उन्होंने कहा कि कोहली बेहतरीन बल्लेबाज है और भारत के लिए महत्वपूर्ण भी. उनका विकेट लेना बड़ी उपलब्धि थी. शुरुआत में ही दो विकेट लेना काफी खास था.
अतिरिक्त उछाल बनी ताकत
काइल की गेंदों को मिलने वाली अतिरिक्त उछाल उनकी ताकत रही है. उन्होंने कहा कि मैं सरलता में विश्वास रखता हूं. मेरा काम उन्हें खेलने पर मजबूर करना है और अतिरिक्त उछाल उन्हें आगे लाती है. गति , उछाल और स्विंग से काफी मदद मिल रही है जिससे मेरा काम आसान हो गया. लंबे कद के कारण वह दूसरे सीम गेंदबाजों की तुलना में अधिक मुकम्मिल गेंद डाल पाते हैं जिस पर उन्होंने पुजारा और हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को भी आउट किया. उन्होंने कहा कि अपने कद की वजह से मैं फुल लेंथ डाल सकता हूं. इससे बल्लेबाजों को फ्रंटफुट पर आना ही पड़ता है.
पार्थिव पटेल ने बनाए 11 हजार रन, चार साल बाद किया ये कारनामा
श्रेयस अय्यर ने अपने कप्तान पर किया बड़ा कमेंट,विराट कोहली के घुंघरू टूट गए...
और पढ़ें