Advertisement

पिता की गोद में काला टीका लगाए यह बच्चा, आज है बड़ा क्रिकेट स्टार, पहचानो तो जानें?

Written by:
Last Updated:

पिता की गोद में दिख रहा यह बच्चा आज भारतीय क्रिकेट टीम का सबसे बड़ा स्टार बन चुका है. इस बच्चे ने गरीबी से निकलकर क्रिकेट की दुनिया में अपना खास मुकाम बनाया है. खेल के दम पर अपनी पहचान बनाने वाला यह क्रिकेटर अब सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेट खिलाड़ियोंं की लिस्ट में शामिल हो चुका है. इस क्रिकेटर की तीनों फॉर्मेट में कोई सानी नहीं है.

पिता की गोद में काला टीका लगाए बच्चा, आज बड़ा क्रिकेट स्टार, पहचानो तो जानें?क्या आप बता सकते हैं कि यह स्टार क्रिकेट कौन है? (indianhistorypics/Twitter)
नई दिल्ली. तस्वीर देखकर आप अपने दिमाग पर जोर डाल रहे होंगे कि आखिर यह बच्चा कौन है? चलिए आपको थोड़ा हिंट देते हैं. तस्वीर में दिख रहा बच्चा आज के दौर में क्रिकेट जगत का स्टार हैं. जब यह बल्ला लेकर मैदान पर उतरता है तो उसके नाम से बॉलर कांपने लग जाते हैं. जिस दिन ये पूरे रौब में होते हैं, उस दिन किसी भी गेंदबाज की शामत आती है. वो युवाओं के आइडियल हैं. वनडे में दोहरा शतक लगा चुका है. टी20 में तो इनके सामने बॉलर की शामत आ जाती है. सबसे बड़ा हिंट यह है कि ये जनाब ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर के शहर से आते हैं. इतना हिंट देने के बाद शायद आपको अपना सिर ना खुजलाना पड़े और आसानी से इस तस्वीर को पहचान लेंगे.

चलिए आखिर आपको बता ही देते हैं कि आखिरकार यह बच्चा कौन है? यह बच्चा कोई और नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा है. रोहित गुरुनाथ शर्मा का जन्म 30 अप्रैल 1987 को महाराष्ट्र के गरीब परिवार में हुआ था. उनकी मां पूर्णिमा विजाग से है. ऐसे में रोहित शर्मा तेलुगु बोलना भी जानते हैं. उनके पिता एक ट्रांसपोर्ट फैक्ट्री में काम करते थे और उनकी आय कम थी. ऐसे में रोहित के माता-पिता भी उनकी ठीक से देखभाल नहीं कर पाते थे. ऐसे में रोहित शर्मा का पालन-पोषण उनके चाचा, चाची और दादा-दादी ने बोरीवली में किया. रोहित वीकेंड के दौरान डोंबिवली में एक कमरे के घर में रहने वाले अपने माता-पिता से मिलने जाते थे. उनका एक छोटा भाई विशाल शर्मा है.
रोहित शर्मा ने 1999 में एक क्रिकेट कैंप में शामिल हुए, जब वह 12 वर्ष के थे. शिविर में उनके कोच दिनेश लाड थे, जिन्होंने रोहित को अपने स्कूल को छोड़कर स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में आने के लिए कहा. दिनेश लाड इसी स्कूल में कोच थे और यहां क्रिकेट की बेहतर सुविधाएं भी थीं.
रोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया था, “मैंने उनसे कहा कि मैं इस स्कूल का खर्चा नहीं उठा सकता, लेकिन उन्होंने मुझे स्कॉलरशिप दी. इसलिए चार साल तक मैंने एक पैसा नहीं दिया, और अपने क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया.” रोहित शर्मा ने एक ऑफ स्पिनर के रूप में शुरुआत की, जो थोड़ी बल्लेबाजी कर सकता था. जब दिनेश लाड ने रोहित शर्मा की बल्लेबाजी क्षमताओं को जाना तो उन्हें नंबर 8 पर बैटिंग करवाने लगे. उन्होंने हैरिस और जाइल्स शील्ड स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और सलामी बल्लेबाज के रूप में डेब्यू पर शतक बनाया.
रोहित शर्मा ने मार्च 2005 में ग्वालियर में मध्य क्षेत्र के खिलाफ देवधर ट्रॉय में वेस्ट जोन के लिए अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की थी. यह उसी टूर्नामेंट में उत्तर क्षेत्र के खिलाफ 123 गेंदों में 142 रनों की नाबाद पारी थी, जिसने उन्हें सुर्खियों में ला दिया. अबू धाबी और ऑस्ट्रेलिया में इंडिया ए के लिए प्रदर्शन के बाद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 30 सदस्यीय संभावित सूची में चुना गया, हालांकि उन्होंने अंतिम टीम में जगह नहीं बनाई. इससे पहले उन्होंने रणजी ट्रॉफी में डेब्यू भी कर लिया था. उन्होंने 2006-07 सीजन में मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में शुरुआत की. हालांकि शुरुआती मैचों में वह ज्यादा योगदान नहीं दे पाए. लेकिन उन्होंने गुजरात के खिलाफ मैच में 267 गेंदों पर 205 रन बनाए.
रोहित शर्मा के माता-पिता और भाई विशाल
अक्टूबर 2013 में रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस की कमान संभाली. बतौर कप्तान रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल का खिताब दिला चुके हैं. रोहित शर्मा को पहली बार फ्यूचर कप 2007 में सीमित ओवरों के मैचों के लिए चुना गया था. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद की कहानी और रोहित शर्मा की उपलब्धियों के बारे में तो सभी जानते हैं.

About the Author

Mridula Bhardwaj
करीब 10 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट और फुटबॉल के साथ-साथ साहित्य और फिल्मों में रुचि. सितंबर 2020 से न्यूज18हिंदी में चीफ सब एडिटर के तौर पर कार्यरत. स्पोर...और पढ़ें
करीब 10 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट और फुटबॉल के साथ-साथ साहित्य और फिल्मों में रुचि. सितंबर 2020 से न्यूज18हिंदी में चीफ सब एडिटर के तौर पर कार्यरत. स्पोर... और पढ़ें
homesports
पिता की गोद में काला टीका लगाए बच्चा, आज बड़ा क्रिकेट स्टार, पहचानो तो जानें?
और पढ़ें