वनडे में 7000 रन और 300 विकेट, महज 3 खिलाड़ियों के नाम दर्ज है यह खास रिकॉर्ड
Written by:
Last Updated:
दुनिया भर में गिनती के कुछ ही खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे में 7000 से अधिक रन और गेंदबाजी के दौरान 300 से अधिक सफलता प्राप्त की है. इस खास लिस्ट में सनथ जयसूर्या, शाहिद अफरीदी और शाकिब अल हसन का नाम आता है.

नई दिल्ली. मौजूदा समय में शायद ही कोई ऐसा देश होगा जहां क्रिकेट को पसंद करने वाले क्रिकेट प्रेमी नहीं होंगे. दिन ब दिन इसके चाहने वालों की संख्या में इजाफा ही हो रहा है. इस खेल को कई दिग्गज खिलाड़ियों ने दिलचस्प बनाया है. क्रिकेट के इतिहास में कई खिलाड़ियों ने ऐसे बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं जिनके लिए आज भी दुनिया उनको याद करती है. एक ऐसे ही रिकॉर्ड के बारे में हम आज बात करने वाले हैं जिन्हें अबतक केवल तीन खिलाड़ी ही छू पाए हैं.
दरअसल, वनडे प्रारूप में अबतक केवल तीन खिलाड़ी ही ऐसे हुए हैं जिन्होंने बल्ले से 7000 रन और गेंदबाजी के दौरान 300 से अधिक सफलता प्राप्त की है. सबसे रोचक बात तो यह है कि इस खास लिस्ट में एक भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है. वनडे प्रारूप में 7000 से अधिक रन और 300 से अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट इस प्रकार है-
सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya):
श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी सनथ जयसूर्या ने अपनी टीम के लिए वनडे प्रारूप में कुल 445 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 433 पारियों में 32.13 की औसत से 13430 रन निकले. वहीं गेंदबाजी के दौरान भी उनका जलवा रहा. उन्होंने अपनी टीम के लिए 368 पारियों में गेंदबाजी की. इस दौरान 36.75 की औसत से 323 सफलता प्राप्त की.
श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी सनथ जयसूर्या ने अपनी टीम के लिए वनडे प्रारूप में कुल 445 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 433 पारियों में 32.13 की औसत से 13430 रन निकले. वहीं गेंदबाजी के दौरान भी उनका जलवा रहा. उन्होंने अपनी टीम के लिए 368 पारियों में गेंदबाजी की. इस दौरान 36.75 की औसत से 323 सफलता प्राप्त की.
शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi):
वनडे प्रारूप में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के नाम भी 7000 से अधिक रन और 300 से अधिक विकेट लेने का कारनामा है. उन्होंने पाकिस्तान के लिए अपने क्रिकेट करियर में कुल 398 वनडे मुकाबले खेले. इस बीच उनके बल्ले से 369 पारियों में 23.58 की औसत से 8064 रन निकले. वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 372 पारियों में 34.51 की औसत से 395 सफलता प्राप्त की.
शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan):
इस खास लिस्ट में बांग्लादेश के मौजूदा कप्तान शाकिब अल हसन का भी नाम आता है. हसन ने वनडे प्रारूप में अबतक कुल 230 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 217 पारियों में 37.69 की औसत से 7086 रन निकले हैं. वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 225 पारियों में 28.94 की औसत से 301 सफलता प्राप्त की है.
About the Author
राकेश सिंह
साल 2016 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में एमफिल करने के बाद से स्पोर्ट्स जर्नलिज्म में सक्रिय. खेलों में विशेष कर क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस, कुश्ती और कबड्डी में दिलचस्पी है...और पढ़ें
साल 2016 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में एमफिल करने के बाद से स्पोर्ट्स जर्नलिज्म में सक्रिय. खेलों में विशेष कर क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस, कुश्ती और कबड्डी में दिलचस्पी है... और पढ़ें
और पढ़ें