Suresh Raina's Coach Dies: नहीं रहे सुरेश रैना को क्रिकेट का ककहरा सिखाने वाले कोच, ऑलराउंडर का दिल रोया
Written by:
Agency:News18Hindi
Last Updated:
Suresh Raina's Coach Dies: भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी सुरेश रैना को बचपन में क्रिकेट का ककहरा सिखाने वाले कोच सतपाल कृष्णन का निधन हो गया है. भारतीय ऑलराउंडर ने ट्वीट करते हुए उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

नई दिल्ली. भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) को बचपन में क्रिकेट का ककहरा सिखाने वाले कोच सतपाल कृष्णन (Satpal Krishnan) का निधन हो गया है. भारतीय ऑलराउंडर ने ट्वीट करते हुए उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. यही नहीं टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी ट्वीट करते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं. बताया जा रहा है कि सतपाल जालंधर स्थित एक अस्पताल में पिछले कई दिनों से वेंटिलेटर पर स्थित थे और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. दिग्गज ऑलराउंडर ने अपने कोच को बचाने के लिए आर्थिक रूप से खासा मदद की थी, लेकिन वह उन्हें बचाने में नाकामयाब रहे.
कोच सतपाल कृष्णन के निधन पर रैना ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए लिखा है, ‘मेरे कोच कृष्णन सर के निधन के बारे में सुनकर मेरा दिल काफी दुखी है, मेरी सभी उपलब्धियों और कड़ी मेहनत के पीछे का कारण, जो सबक उन्होंने मुझे सिखाया वह थे. उन्हें कभी नहीं भुलाया जा सकता और वे हमेशा के लिए मेरी यादों और प्रार्थनाओं में रहेंगे. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. ओम शांति.’
It aches my heart to hear about the passing away of my coach Krishnan Sir, the reason behind all my achievements and hard work, the lessons he taught me can never be forgotten, forever in my memories and prayers. My deepest condolences to his family and loved ones. Om shanti 🙏— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) August 21, 2022
रैना के अलावा उनके साथी खिलाड़ी रह चुके पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने भी ट्वीट करते हुए अपनी भावनाएं प्रकट की हैं. भारतीय स्पिनर ने लिखा है, ‘RIP सर.. आपकी कमी खलेगी.. वह कई वर्षों से एचएसआईसी में छोटे बच्चों के साथ काम कर रहे थे. वह बहुत भावुक, मेहनती कोच और एक महान व्यक्ति थे .. उनके परिवार के प्रति संवेदना.’
RIP Sir .. you will be missed .. He was working with young kids at HSIC for many years ..He was so passionate and hardworking Coach and a great man.. condolences to family 🙏🙏 https://t.co/cHOOp4ZZ0b— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) August 22, 2022
बता दें कि सुरेश रैना के जीवन में सतपाल कृष्णन का अहम योगदान रहा. उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘बिलीव’ में भी उनका जिक्र किया है. भारतीय ऑलराउंडर ने अपने बचपन के कोच के बारे में बात करते हुए बताया था कि उन्हें क्रिकेट की बारीकियों को समझने में सतपाल कृष्णन ने काफी मदद की थी. रैना ने नौवीं से 12वीं तक की शिक्षा उत्तर प्रदेश स्थित गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट कॉलेज से हासिल की थी. इस दौरान वह सतपाल के नजर में आए और उनसे शुरूआती ज्ञान प्राप्त की.
About the Author
राकेश सिंह
साल 2016 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में एमफिल करने के बाद से स्पोर्ट्स जर्नलिज्म में सक्रिय. खेलों में विशेष कर क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस, कुश्ती और कबड्डी में दिलचस्पी है...और पढ़ें
साल 2016 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में एमफिल करने के बाद से स्पोर्ट्स जर्नलिज्म में सक्रिय. खेलों में विशेष कर क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस, कुश्ती और कबड्डी में दिलचस्पी है... और पढ़ें
और पढ़ें