पूर्व क्रिकेटर ने विवियन रिचर्ड्स से कर दी सूर्यकुमार यादव की तुलना, कहा- 'वह बिलकुल उनके जैसा ही खेलता है'
Written by:
Edited by:
Last Updated:
सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में बेहतरीन शतक जड़ा. उन्होंने 51 गेंदों में 112 रनों की शानदार पारी खेली थी. अब आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी ने उनकी तुलना वेस्टइंडीज के सर विवियन रिचर्ड्स से की है.

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने नए साल में बेहतरीन शुरुआत की. पहले टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज जीती और अब अपने नाम वनडे सीरीज भी कर चुकी है. टीम इंडिया के बेहतरीन बैटर सूर्यकुमार काफी कम समय में टीम इंडिया के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन चुके हैं. हाल में ही उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ा. उनकी बल्लेबाजी देख ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी भी हैरान हैं. उन्होंने सूर्या की तुलना सर विवियन रिचर्ड्स से की है.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी ने कोच के रूप में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ भी काम किया है. उनसे स्पोर्ट्स तक पर एक इंटरव्यू के दौरान यह पूछा गया कि टी20 क्रिकेट में आपके पसंदीदा बैटर कौन है? मूडी ने इसका जवाब देते हुए कहा, ” सूर्यकुमार यादव, वह जिस तरह से खेलता है. वह गजब है. वह मुझे याद दिलाता है जब मैं युवा था तब विवियन रिचर्ड्स को पसंद करता था. यह खिलाड़ी भी उन्हीं के तरह अकेले ही मैच को नियंत्रित करता है.”
सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम का उप-कप्तान बनाया गया था और उन्होंने इस महीने के अंत में होने वाले न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए अपना स्थान बरकरार रखा है. इसके अलावा, सूर्यकुमार यादव को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए भी चुना गया है. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू करेंगे.
सूर्या ने अब तक 16 वनडे और 45 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने टी20 फॉर्मेट में 180.34 की स्ट्राइक रेट से 46.41 की शानदार औसत से 1578 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में उन्होंने 16 मैचों में 32.0 के औसत से 384 रन बनाए हैं.
About the Author
Satyam Sengar
जुड़ने के लिए Twitter @satyamsengar45 को फॉलो करें.
जुड़ने के लिए Twitter @satyamsengar45 को फॉलो करें.
और पढ़ें