MI vs GT: सूर्यकुमार यादव ने वानखेड़े में बरसाई आग, ठोका आतिशी शतक, गुजरात के उड़ाए परखच्चे
Written by:
Last Updated:
आईपीएल 2023 के शुरुआती मैचों में खामोश रहने वाले सूर्यकुमार ने असली जंग छेड़ दी है. टी20 के बादशाह ने गुजरात के खिलाफ मैच में शतकीय पारी खेलकर विरोधी टीम के परखच्चे उड़ा दिए हैं. मुंबई ने गुजरात के सामने 219 रन का टारगेट रख दिया है.

नई दिल्ली. आईपीएल (IPL 2023) की शुरुआत में टी20 के बादशाह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ला खामोश नजर आया. लेकिन जब स्काई ने लय पकड़ी तो विरोधी टीमों के गेंदबाजों को मैदान के चारो तरफ नचाकर रख दिया है. ऐसा ही कुछ सूर्या गुजरात के खिलाफ (MI vs GT) करते नजर आए. उन्होंने मुश्किल समय में क्रीज पर अंगद की तरह पैर जमाया और ताबड़तोड़ अर्धशतक ठोक दिया. मिस्टर 360 ने अकेले ही गुजरात की सभी शक्तियां फेल कर दी हैं.
इस मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बैटिंग करने के लिए आमंत्रित कर दिया. राशिद खान ने रोहित शर्मा, ईशान किशन और नेहाल वढेरा को पवेलियन भेज मुंबई को मुश्किल में डाल दिया. लेकिन फिर आए सूर्या भाऊ, इस खिलाड़ी ने गुजरात की टीम को अकेले ही रिमांड पर ले लिया. मिस्टर 360 की फॉर्म गुजरात पर भारी पड़ी और स्काई ने महज 49 गेंद में 103 रन ठोक दिए. उनकी इस पारी में 11 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे. राशिद खान से लेकर मोहम्मद शमी तक शानदार गेंदबाज सूर्या भाउ के सामने पस्त नजर आए.
पिछले मैच की निकाली कसर
सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ मैचों से विरोधी टीम से असली जंग छेड़ी है. शुरुआती 5 मुकाबलों में स्काई का बल्ला शांत था. गुजरात के खिलाफ मैच में उन्होंने पिछले मैच की कसर निकाल दी है. आरसीबी के खिलाफ मैच में वह 83 रन पर विकेट दे बैठे थे. वहीं, अब गुजरात के खिलाफ आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर शतक पूरा कर अपनी गूंज बिखेर दी है. स्काई के आतिशी शतक की बदौलत मुंबई ने गुजरात के सामने 219 रन का टारगेट रख दिया है.
About the Author
काव्य यादव
करीब 2 साल से पत्रकारिता जगत में सक्रिय. स्पोर्ट्स, खासकर क्रिकेट, फुटबॉल और बैडमिंटन में दिलचस्पी. नवंबर 2022 से न्यूज18 हिंदी में सब एडिटर के तौर पर स्पोर्ट्स टीम का हिस्सा हूं. इससे पहले वेबसाइट क्रिकट्रैकर ...और पढ़ें
करीब 2 साल से पत्रकारिता जगत में सक्रिय. स्पोर्ट्स, खासकर क्रिकेट, फुटबॉल और बैडमिंटन में दिलचस्पी. नवंबर 2022 से न्यूज18 हिंदी में सब एडिटर के तौर पर स्पोर्ट्स टीम का हिस्सा हूं. इससे पहले वेबसाइट क्रिकट्रैकर ... और पढ़ें
और पढ़ें