Advertisement

विराट कोहली से पूछा- आपके पास है प्राइवेट जेट? वेब सीरीज में प्रोफेसर बने थे? Video में देखिए- क्या दिए जवाब

Last Updated:

विराट कोहली (Virat Kohli) एक वीडियो में हीलियम गैस के गुब्बारे से हवा लेकर बोलने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. विराट से इस दौरान सवाल पूछा गया कि क्या उनके पास प्राइवेट जेट है, क्या उन्होंने एक वेब सीरीज में काम किया और तो और वह पढ़ाई में कैसे थे. विराट अलग ही आवाज में हंसते-मुस्कुराते इस वीडियो में जवाब देते नजर आ रहे हैं.

विराट से पूछा- आपके पास है प्राइवेट जेट? पढ़ाई में कैसे थे? Video में दिए जवाबविराट कोहली ने हीलियम गैस को मुंह में भरने के बाद सवालों के जवाब दिए. (Video Grab/Instagram)
नई दिल्ली. भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पैसे के मामले में भी शीर्ष एथलीटों में शुमार हैं. अक्सर उनकी गाड़ियों की चर्चा होती है. इतना ही नहीं, यह भी कहा जाता है कि उनके पास प्राइवेट जेट है. अब उन्होंने खुद इस बारे में जानकारी दी है. इतना ही नहीं, एक मशहूर वेब सीरीज में विराट के रोल करने के बारे में भी लोगों ने सोशल मीडिया पर सवाल किए थे. विराट ने एक वीडियो में इन सभी मजेदार सवालों के जवाब दिए.

विराट कोहली ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप शेयर किया. उन्होंने एक कंपनी के प्रमोशनल वीडियो में हीलियम गैस के गुब्बारे से हवा लेकर बोलने की कोशिश की. जब कोई शख्स इस गैस को मुंह में भरने के बाद बोलने की कोशिश करता है तो आवाज में काफी बदलाव हो जाता है. इतना ही नहीं, कई बार लड़के की आवाज बच्चे या लड़की जैसी हो जाती है. विराट भी इस वीडियो में कुछ ऐसे ही बोलते नजर आ रहे हैं.

दिल्ली के रहने वाले विराट ने इस दौरान खुद के बारे में गूगल पर सर्च किए गए सवालों के जवाब दिए. इसमें एक सवाल था कि क्या विराट के पास प्राइवेट जेट है तो उन्होंने कहा- नहीं, यह अफवाह है. इसके अलावा उनसे पूछा कि क्या उन्होंने एक वेब सीरीज में प्रोफेसर का रोल निभाया था तो उन्होंने कहा- नहीं, उनका चेहरा कुछ-कुछ मिलता है लेकिन मैंने वेब सीरीज में काम नहीं किया था. इसके अलावा उनसे पूछा कि वह स्कूल में पढ़ाई में कैसे थे तो उन्होंने कहा- एक एवरेज स्टू़डेंट रहा. हां कभी टॉपर नहीं बना.

View this post on Instagram

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अभी तक 15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. भारतीय टीम विराट की कप्तानी में 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी. 3 मैचों की इस सीरीज में उन पर बड़ी जिम्मेदारी होगी क्योंकि भारत ने कभी दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज नहीं जीती है.
homesports
विराट से पूछा- आपके पास है प्राइवेट जेट? पढ़ाई में कैसे थे? Video में दिए जवाब
और पढ़ें