Advertisement

कभी बैट खरीदने को नहीं थे पैसे, अब बनाया रणजी में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड

Last Updated:

40 की उम्र में भी वसीम जाफर का जलवा

कभी बैट खरीदने को नहीं थे पैसे, अब बनाया रणजी में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड
भोला दत्त असनोड़ा

वसीम जाफर जितना शांत दिखते हैं, उनके खेल में उतनी ही गहराई है. आज जब ज्यादातर युवा खिलाड़ी IPL को ही अपना सबसे बड़ा सपना मानते हैं, जाफर 40 की उम्र में भी रणजी ट्रॉफी में रिकॉर्ड बना रहे हैं. वसीम जाफर रणजी ट्राफी के इतिहास में 11 हजार रन बनाने वाले देश के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. दूसरे नंबर पर उनकी ही टीम के अमोल मजूमदार 9,202 रनों के साथ कब का रिटायरमेंट ले चुके हैं.

भारत के लिए 31 टेस्ट मैच खेल चुके वसीम जाफर का सफर बहुत कठिनाइयों के साथ यहां तक पहुंचा. पिता मुंबई में बस ड्राइवर थे. चार भाइयों में वसीम सबसे प्रतिभावान थे. क्रिकेट का जुनून बचपन से ही था. लेकिन एक ड्राइवर पिता के लिए क्रिकेट का साजो-सामान खरीदना इतना आसान नहीं था. वसीम के साथ खेलने वाले और कोच सभी कहते थे ये आगे चलकर देश के लिये खेलेगा. इससे परिवार की हिम्मत बढ़ती. जब जाफर को बल्ला खरीदना होता तो परिवार के लोग अपना जेब खर्च और जो भी पैसा उनके पास होता उसे जमा करते. कई महीनों बाद जब रकम ज्यादा हो जाती तो फिर बल्ला खरीदा जाता. इस तरह वसीम जाफर का बचपन का क्रिकेट का सफर आगे बढ़ता रहा.

वसीम जाफर प्रतिभावान थे, इसकी झलक 15 साल की उम्र में पहली बार मुंबई के क्रिकेट सर्किट ने उनके बड़े स्कोर से देखी. स्कूल क्रिकेट में उन्होंने 400 रन की पारी खेल डाली. जब मुंबई की रणजी टीम में चुने गए तो दूसरे ही मैच में ऐसा धमाका किया जो इससे पहले पॉली उमरीगर, विजय मर्चेंट, अजीत वाडेकर, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर और सचिन तेंदुलकर नहीं कर सके थे.

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने बढ़ाया विराट कोहली का 'सिरदर्द', टीम में चुना ये धाकड़ बल्लेबाज!

जाफर ने मुंबई के बाहर अपनी टीम के लिये तिहरा शतक ठोक दिया. इसका इनाम सन् 2000 में मिला और भारतीय टीम में चुने गये. दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आयी थी. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों के सामने जाफर ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके. इसके बाद वो टीम से अंदर बाहर होते रहे. 8 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में 31 टेस्ट में 5 शतक और 11 अर्धशतकों के साथ करीब 2000 रन बनाये. टेस्ट टीम से बाहर हुये पूरे 10 साल हो गये, लेकिन जाफर ने अपने अंदर के क्रिकेट को मरने नहीं दिया. अब 40 साल की उम्र में 84 साल पुरानी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 11 हजार रन बनाने वाले वो पहले और एकमात्र क्रिकेटर बन गये हैं.
homesports
कभी बैट खरीदने को नहीं थे पैसे, अब बनाया रणजी में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड
और पढ़ें