Advertisement

TNPL 2023: कप्तानों की टाइट फाइट, छक्के से हुआ खेल राइट, 37 साल के बैटर के शतक से जीती टीम

Last Updated:

Tamil Nadu Premier League: आईपीएल 2023 के क्रिकेट फैंस को तमिलनाडु प्रीमियर लीग के जरिए टी20 क्रिकेट का पूरा मजा मिल रहा. लीग में चौके-छक्कों की जमकर बरसात हो रही. एक दिन पहले नेल्लई रॉयल किंग्स और चेपॉक सुपर गिलीज के बीच खेले गए मैच में रॉयल किंग्स के कप्तान अरुण कार्तिक ने शानदार शतक ठोका. अरुण ने 61 गेंद में नाबाद 104 रन बनाए. इस मैच में चेपॉक सुपर गिलीज के कप्तान बाबा अपराजित ने भी 79 रन ठोके. यानी मुकाबले में कप्तानों के बीच भी टाइट फाइट देखने को मिली.

कप्तानों की टाइट फाइट, छक्के से खेल राइट, 37 साल के बैटर ने शतक जड़ दिलाई जीतTNPL 2023 में 37 साल के एक बैटर ने शतक ठोकने का कारनामा किया है. (TNPL Twitter)
नई दिल्ली. टी20 क्रिकेट में अब शतक जड़ना बाएं हाथ का खेल हो गया है. हर दूसरे मैच में ऐसा देखने को मिल रहा है. आईपीएल 2023 के बाद तमिलनाडु प्रीमियर लीग खेली जा रही है. इसमें भी चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिल रही है. अब तक लीग में 15 मैच हुए हैं और 2 शतक के साथ 12 अर्धशतक लग चुके हैं. लीग के इस सीजन का दूसरा शतक नेल्लई रॉयल किंग्स और चेपॉक सुपर गिलीज के बीच सालेम में खेले गए 14वें मैच में आया. नेल्लई रॉयल किंग्स के कप्तान अरुण कार्तिक ने 61 गेंद में नाबाद 104 रन की नाबाद पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई.

इस शतक के साथ ही अरुण कार्तिक ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में इतिहास रच दिया. वो लीग में 3 शतक जमाने वाले पहले बैटर बने. अरुण ने TNPL में पहला शतक 2019 में ठोका था. तब उन्होंने 61 गेंद में 106 रन बनाए थे. 3 साल बाद 2022 में अरुण ने 57 गेंद में 106 रन की पारी खेली थी और TNPL 2023 में 37 साल के अरुण ने 61 गेंद में नाबाद 104 रन बनाए.
कप्तानों की टाइट फाइट
मैच की अगर बात करें तो चेपॉक सुपर गिलीज के कप्तान बाबा अपराजित ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की. बाबा अपराजित ने 79 रन की कप्तानी पारी खेली. उनके अलावा चेपॉक का कोई बैटर बड़ी पारी नहीं खेल पाया. चेपॉक गिलीज ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए. नेल्लई रॉयल किंग्स के सामने 160 रन का लक्ष्य था. एक टीम के कप्तान को दूसरी टीम के कप्तान ने मुंहतोड़ जवाब दिया.
कपिल देव का वो कैच…2 गेंदबाजों ने बनाया मैच, 2 बार की चैंपियन टीम हुई चित, भारत बना था विश्व विजेता

अरुण कार्तिक का तूफानी शतक
चेपॉक सुपर के कप्तान बाबा अपराजित के 79 रन की पारी के जवाब में रॉयल किंग्स के कप्तान अरुण कार्तिक ने 61 गेंद में नाबाद 104 रन ठोक डाले. उन्होंने अपनी पारी में 5 छक्के और 10 चौके उड़ाए. कार्तिक ने 98 रन के स्कोर पर अपनी पारी का 5वां छक्का मारा, इस सिक्स ने न सिर्फ उन्होंने शतक पूरा किया, बल्कि गेम ओवर भी कर दिया. रॉयल किंग्स ने 7 गेंद रहते 8 विकेट से मैच जीत लिया.

About the Author

सौरभ मिश्रा
पत्रकारिता में 15 साल पूरे हो चुके हैं. देवी अहिल्या विश्व विद्यालय से मास्टर्स डिग्री. शुरुआत स्पोर्ट्स से हुई. पहले कुछ साल टीवी चैनलों के लिए काम किया. इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम की कई सीरीज कवर कीं. इसके ब...और पढ़ें
पत्रकारिता में 15 साल पूरे हो चुके हैं. देवी अहिल्या विश्व विद्यालय से मास्टर्स डिग्री. शुरुआत स्पोर्ट्स से हुई. पहले कुछ साल टीवी चैनलों के लिए काम किया. इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम की कई सीरीज कवर कीं. इसके ब... और पढ़ें
homesports
कप्तानों की टाइट फाइट, छक्के से खेल राइट, 37 साल के बैटर ने शतक जड़ दिलाई जीत
और पढ़ें