Advertisement

सिर्फ 48 रुपए में ही आप ले सकेंगे भारत में फीफा वर्ल्ड कप का मजा

Last Updated:

फीफा अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट के टिकट इतने सस्ते होंगे कि आम पब्लिक भी आसानी से टिकट खरीदकर मैच का मजा स्टेडियम से ले सकेगी.

सिर्फ 48 रुपए में ही आप ले सकेंगे भारत में फीफा वर्ल्ड कप का मजा(File Photo)
कोलकाता. स्थानीय आयोजकों ने रविवार को खुलासा किया कि 28 अक्टूबर को यहां होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप फाइनल की टिकट की कीमत 50 रुपए से भी कम होगी. फाइनल या किसी अन्य मैच के टिकट की कीमत 48 रुपए होगी. इसमें 96 रुपए और 192 रुपए के मूल्य के दो टिकट होंगे.

यहां शर्त यह होगी कि इसके लिए ‘करीब 60 प्रतिशत’ की छूट पाने के लिए सत्र के टिकट खरीदने होंगे. उदाहरण के तौर पर यहां विवेकानंद युवा भारती क्रीडांगन में 28 अक्टूबर को होने वाले फाइनल मैच देखने के लिये सत्र के 10 मैचों के टिकट खरीदने होंगे जिनकी कीमत 480 रुपए, 960 रुपए और 1920 रुपए होगी.

कोलकाता ग्रुप एफ टीमों का घरेलू मैदान होगा, जिसमें राउंड 16 के एक मैच, एक क्वार्टरफाइनल, तीसरे स्थान का प्ले आफ मैच और फाइनल मैच खेला जायेगा. स्थानीय आयोजक समिति के टूर्नामेंट निदेशक जेवियर सेप्पी ने कहा कि फुटबॉल विश्व कप में इस तरह की छूट कभी नहीं सुनी गई.

उन्होंने कहा कि आप विश्व कप का फाइनल 50 से भी कम रुपए में देख सकते हो, अगर आप 10 मैचों के टिकट खरीदो. यह शानदार है. हम शुरू में स्थल के पैकेज निकालेंगे.
homesports
सिर्फ 48 रुपए में ही आप ले सकेंगे भारत में फीफा वर्ल्ड कप का मजा
और पढ़ें