बेकहम ने कहा, उस दिन यौनकर्मी से नहीं मिला था
Agency:आईएएनएस
Last Updated:
बेकहम ने कहा है कि उन दिनों उनके पिता गम्भीर रूप से बीमार थे इसलिए वह उनके साथ थे।

लास एंजेलिस। फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम ने अदालत में कानूनी दस्तावेज दाखिल कर कहा है कि यौनकर्मी इर्मा निसि ने जिस दिन उनके साथ समय बिताने का दावा किया है, उस दिन वह अपने बीमार पिता के पास थे।
वेबसाइट 'एस शोबीज डॉट कॉम' के मुताबिक बेकहम कहते रहे हैं कि वह निसि से कभी नहीं मिले। अब उन्होंने नए कानूनी दस्तावेज दाखिल कर बताया कि जिस दिन उनके ऊपर निसि संग समय गुजारने का आरोप लगाया गया है, उस दिन वह कहां थे।
ब्रिटेन के 'न्यूज ऑफ द वर्ल्ड' समाचार पत्र के मुताबिक कानूनी दस्तावेज में बेकहम ने कहा है कि उन दिनों उनके पिता गम्भीर रूप से बीमार थे इसलिए वह उनके साथ थे। बेकहम कहते हैं कि वह लंदन में रहने के दौरान क्लैरिज होटल में ठहरते रहे हैं लेकिन उन दिनों उनके पिता बीमार थे इसलिए वह वहां नहीं गए थे।
वेबसाइट 'एस शोबीज डॉट कॉम' के मुताबिक बेकहम कहते रहे हैं कि वह निसि से कभी नहीं मिले। अब उन्होंने नए कानूनी दस्तावेज दाखिल कर बताया कि जिस दिन उनके ऊपर निसि संग समय गुजारने का आरोप लगाया गया है, उस दिन वह कहां थे।
ब्रिटेन के 'न्यूज ऑफ द वर्ल्ड' समाचार पत्र के मुताबिक कानूनी दस्तावेज में बेकहम ने कहा है कि उन दिनों उनके पिता गम्भीर रूप से बीमार थे इसलिए वह उनके साथ थे। बेकहम कहते हैं कि वह लंदन में रहने के दौरान क्लैरिज होटल में ठहरते रहे हैं लेकिन उन दिनों उनके पिता बीमार थे इसलिए वह वहां नहीं गए थे।
और पढ़ें