फीफा अंडर 17 : ईरान ने गिनी के खिलाफ 3-1 से दर्ज की जीत
Agency:भाषा
Last Updated:
ईरान ने फीफा अंडर 17 विश्व कप के अपने पहले मैच में ग्रुप सी ने गिनी के खिलाफ 3-1 की आसान जीत दर्ज की.

ईरान ने फीफा अंडर 17 विश्व कप के अपने पहले मैच में ग्रुप सी ने गिनी के खिलाफ 3-1 की आसान जीत दर्ज की.
पहले हाफ में रक्षात्मक खेल दिखाने वाले ईरान ने दूसरे हाफ में अलाहयर सैयद (59वें मिनट), मोहम्मद शरीफी (70वें मिनट) और स्थानापन्न करीमी सैयद (90वें मिनट) के गोलों की मदद से पूरे तीन अंक हासिल किए.
गिनी की ओर से एकमात्र सांत्वना गोल इंजरी टाइम के पहले मिनट में फांद्जे टोरी ने किया.
दूसरे हाफ में गिनी की टीम को 20 मिनट से अधिक समय तक 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा जब उसके डिफेंडर चेरिफ कमारा ने घादेरी मोहम्मद पर बाक्स के अंदर फाउल किया और उन्हें लाल कार्ड दिखाया गया.
इस फाउल के कारण ईरान को पेनल्टी किक भी मिली जिसे शरीफी ने 70वें मिनट में गोल में बदला.
गिनी ने मैच में अच्छी शुरुआत की थी लेकिन टीम लय बरकरार नहीं रख सकी और उसे इसका खामियाजा मैच गंवाकर भुगतना पड़ा.
और पढ़ें