खेल जगत को बड़ा झटका, Coronavirus ने ली इस दिग्गज खिलाड़ी की जान
Agency:News18Hindi
Last Updated:
कोरोना वायरस (Coronavirus) से दुनियाभर में 82 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, जबकि करीब 14 लाख लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं.

ज्यूरिख. चीन (China) के वुहान (Wuhan) से निकली महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते दुनियाभर में 82 हजार से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इतना ही नहीं, करीब 14 लाख लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. खेल जगत को भी इससे गहरा झटका लगा है. कोरोना वायरस ने अब स्विट्जरलैंड के स्टार आइस हॉकी खिलाड़ी रोजर चापोत (Roger Chappot) की जान ले ली है. स्विट्जरलैंड की तरफ से 100 से अधिक मैच खेलने वाले पूर्व आइस हॉकी (Ice Hockey) खिलाड़ी रोजर चापोत का कोविड-19 बीमारी के कारण निधन हो गया. वह 79 वर्ष के थे.
इलाज के बाद घर लौट आए थे
अंतरराष्ट्रीय आइस हॉकी महासंघ (आईआईएचएफ) ने कहा कि रोजर चापोत (Roger Chappot) का दो सप्ताह पहले अस्पताल में इलाज किया गया था. उसके बाद वह घर लौट आए थे लेकिन एक अप्रैल को उनकी हालत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें आपात चिकित्सा कक्ष में भर्ती किया गया था.
1964 के विंटर ओलिंपिक में भी लिया हिस्सा
अंतरराष्ट्रीय आइस हॉकी महासंघ ने कहा, ‘रोजर चापोत (Roger Chappot) स्विट्जरलैंड के फ्रेंच भाषी क्षेत्र के रहने वाले दिग्गज आइस हॉकी खिलाड़ी थी और उन्हें साठ के दशक में मध्यपंक्ति के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में गिना जाता था.’ बता दें कि रोजर चापोत 1964 के विंटर ओलिंपिक (Winter Olympic) में भी हिस्सा ले चुके थे. इतना ही नहीं, रोजर स्विस लीग के 1964 के सत्र में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी थे.
स्विट्जरलैंड (Switzerland) के आइस हॉकी स्टार (Ice Hockey Star) रोजर चापोत (Roger Chappot) ने 1958 से लेकर 1976 तक हॉकी खेली. 17 अक्टूबर 1940 को जन्मे रोजर मैदान में डिफेंस की जिम्मेदारी संभालते थे.
युवराज से वीडियो चैट कर रहे थे रोहित, तभी पत्नी ने कहा-मेरे साथ पहली बार...
Lockdown के चलते सड़क पर आ गए भारतीय क्रिकेट के ये गुमनाम सितारे
इलाज के बाद घर लौट आए थे
अंतरराष्ट्रीय आइस हॉकी महासंघ (आईआईएचएफ) ने कहा कि रोजर चापोत (Roger Chappot) का दो सप्ताह पहले अस्पताल में इलाज किया गया था. उसके बाद वह घर लौट आए थे लेकिन एक अप्रैल को उनकी हालत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें आपात चिकित्सा कक्ष में भर्ती किया गया था.
1964 के विंटर ओलिंपिक में भी लिया हिस्सा
अंतरराष्ट्रीय आइस हॉकी महासंघ ने कहा, ‘रोजर चापोत (Roger Chappot) स्विट्जरलैंड के फ्रेंच भाषी क्षेत्र के रहने वाले दिग्गज आइस हॉकी खिलाड़ी थी और उन्हें साठ के दशक में मध्यपंक्ति के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में गिना जाता था.’ बता दें कि रोजर चापोत 1964 के विंटर ओलिंपिक (Winter Olympic) में भी हिस्सा ले चुके थे. इतना ही नहीं, रोजर स्विस लीग के 1964 के सत्र में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी थे.
स्विट्जरलैंड (Switzerland) के आइस हॉकी स्टार (Ice Hockey Star) रोजर चापोत (Roger Chappot) ने 1958 से लेकर 1976 तक हॉकी खेली. 17 अक्टूबर 1940 को जन्मे रोजर मैदान में डिफेंस की जिम्मेदारी संभालते थे.
युवराज से वीडियो चैट कर रहे थे रोहित, तभी पत्नी ने कहा-मेरे साथ पहली बार...
Lockdown के चलते सड़क पर आ गए भारतीय क्रिकेट के ये गुमनाम सितारे
और पढ़ें