शरत कमल ने भरी हुंकार, कहा- पेरिस ओलंपिक में हमारा लक्ष्य टीम स्पर्धा के लिए क्वालीफाई करना
Edited by:
Agency:भाषा
Last Updated:
भारत के सबसे बड़े टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल हमेशा निर्धारित किए लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रयासरत रहते हैं और अब वह राष्ट्रीय टीम को 2024 पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने में मदद करना चाहते हैं.

नई दिल्ली. भारत के सबसे बड़े टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल (Sharath Kamal Achanta) हमेशा निर्धारित किए लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रयासरत रहते हैं और अब वह राष्ट्रीय टीम को 2024 पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने में मदद करना चाहते हैं.
शरत व्यक्तिगत स्पर्धा में खेल चुके हैं और वह देश को 2024 ओलंपिक में टीम स्पर्धा के लिए क्वालीफाई करते हुए देखना चाहते हैं. शरत यहां राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेने के लिए आए हुए हैं.
यह भी पढ़ें- शिखर धवन ने कबड्डी खिलाड़ियों के साथ हुए व्यवहार पर जताई हैरानी, वीडियो शेयर कर कहा- बेहद निराशाजनक
उन्होंने कहा, ‘2024 में हम क्वालीफाई करने की कोशिश करेंगे क्योंकि पुरूष टीम के पास पदक जीतने का अच्छा मौका है. हम पिछली बार क्वालीफाइंग में चूक गए थे लेकिन अब मुझे लगता है कि हम अच्छी लय में हैं. अगर हम इसे जारी रखते हैं तो हम ओलंपिक के लिए भी क्वालीफाई कर लेंगे और हमें पदक जीतने की भी उम्मीद है.’
About the Author
राकेश सिंह
साल 2016 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में एमफिल करने के बाद से स्पोर्ट्स जर्नलिज्म में सक्रिय. खेलों में विशेष कर क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस, कुश्ती और कबड्डी में दिलचस्पी है...और पढ़ें
साल 2016 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में एमफिल करने के बाद से स्पोर्ट्स जर्नलिज्म में सक्रिय. खेलों में विशेष कर क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस, कुश्ती और कबड्डी में दिलचस्पी है... और पढ़ें
और पढ़ें